नई दिली। बेब पोर्टल, यू ट्यूब चेनल को सरकारी मान्यता देकर,छोटे मंझोले पत्र,पत्रिकाओ को सूचीबद्ध कर नियमित प्रत्येक माह विज्ञापन प्रदान कर आवास नीति बनाकर दिल्ली,भोपाल,इंदौर में 200 से 300 मकान पत्रकार साथियो के लिये बनवाने सहित 21 सूत्रीय मांगों पर विचार कर उनका उचित हल निकालने की मांग माननीय,राष्ट्रपतिजी माननीय प्रधानमंत्रीजी माननीय सूचना एंव प्रशारण मंत्रीजी से आर्यव्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आई,एन, एस भवन दिल्ली में आयोजित पत्रकार मिलन व सम्मान समारोह में उपस्थित पत्रकार साथियो के समक्ष संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बरिष्ठ पत्रकार कमलेश श्रीवंश ने की।वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, महासचिव नरेंद्र भंडारी,उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया।पत्रकार मनीष सिन्हा, अमर आनन्द,उमेश सिंगला, जीतेन्द्र प्रशाद, ज्ञानचंद आलेडिया, प्रजादत्त डबराल,रामशरण शर्मा,अजय शर्मा,आलोक सोलंकी, पवन श्रीवास्तव,अब्दुल सत्तार,(लखनऊ) सुनील आलेडिया,प्रदीप कुमार,अमरेंद्र सिह का सम्मान प्रशस्ती पत्र प्रदान कर पुष्प हार पहनाकर किया गया। श्रीवंश ने आये अतिथि सर्वश्री चौधरी,भंडारी,उपाध्याय का स्वागत पुष्पहार पहनाकर किया।पत्रकार साथियो के हित मे राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने,दिल्ली में गरिमामय,सफल आयोजन करने के लिये संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश श्रीवंश का स्वागत उपस्थित सभी बरिष्ठ पत्रकार साथियो ने कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
Tags
General