दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही होंगे की हर साल देश की राजधानी में डिजिटल मीडिया अवार्ड करवाया जाता जिसमे देश भरसे पतरकार शामिल होते और इस समाहरोह में पत्रकारिता, समाज सेवा और कुछ अन्य छेत्रो में सराहनीय काम करने वाले कुछ चुनिंदा लोगो को अवार्ड देके सम्मानित किया जाता है
इस बार यह अवार्ड 25/08/2019 को दिल्ली के NDRMC में करवाए गए इस समारोह में देश भर से आये पत्रकारों ने हिस्सा लिया, इस बार कुल 146 पत्रकारों को अलग अलग छेत्रो में सराहनीय काम करने के लिए अवार्ड से नवाजा गया, पंजाब से भी कुछ पत्रकारों को अवार्ड दिया गया जिसमे दो बातें चर्चा का विषय रही पहली इस बार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े कुछ पत्रकारों को अवार्ड से जवाजा गया पर पंजाब से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक भी पत्रकार को ये अवार्ड नसीब नहीं हुआ , दूसरी बात जालंधर जिसे मीडिया का हब कहा जाता है से सिर्फ एक पत्रकार को अवार्ड के लिए चुना गया वो है हमारे एडिटर श्री अमित भरद्वाज जिन्हे निर्भीक पत्रकारिता करते हुए मीडिया हब कहे जाने वाले जालंधर शहर के नगर निगम में फैले भरस्टाचार, जालंधर में फैली ब्लैकमैलिंग और गरीब लोगो की पर्शाशन द्वारा की जा रही प्रताड़ना के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए मुख्य रूप से अवार्ड के लिए चुना गया था, सभी पत्रकारों अवार्ड रिटायर्ड मेजर जनरल सहगल के हाथो से दिलवाया गया
इस समारोह में एक योग क्लास के साथ डिजिटल मीडिया के सामने आने वाली कुछ मुख समस्याओ का हल करने के लिए वर्क शॉप का आयोजन भी किया गया था, मुख आयोजन करता श्री नरेंदर भंडारी ने समारोह के अंत में कहा की अगले साल इस अवार्ड समारोह को किसी अन्य राज्य में करवाया जायेगा