दोस्तों आज की हमारी ये ख़ास पेशकश जालंधर से युवा शिव सेना नेता रोहित जोशी के साथ हमारी एक वार्तालाप पे आधारित है,
आज की इस पेशकश में हम बताएँगे की कैसे जालंधर शहर में ‘भ’ अक्षर से नाम शुरू होने वाला एक व्यक्ति जो एक मेडिकल कंपनी में काम करता है के काले कारनामो से पर्दा उठाएंगे और बताएँगे की कैसे ये व्यक्ति रेडी लगाने वाले गरीब लोगो से रंगदारी वसूलने से लेके मासूम लोगो की जमीन पे कब्ज़ा तक करने से गुरेज नहीं करता, पुलिस प्रशाशन के बड़े बड़े अधिकारी इसके गुनाहो को लगातार नजर अंदाज़ करते आए है क्यों की इस व्यक्ति के पास वकालत की डिग्री है जिससे जालंधर पुलिस बहुत डरती है इसी डर की वजह से पिछले लम्बे समय से ये व्यक्ति लगातार कई बड़े जुर्म कर रहा है और पुलिस ने इस्पे मामला तक दर्ज नहीं किया है
श्री रोहित जोशी ने बताया की जालंधर के सिटी रेलवे स्टेशन के सामने एक गेस्ट हाउस चल रहा है जो एक बेहद पुरानी और खस्ताहाल इमारत में चल रहा है ये इमारत इतनी खस्तहाल में है की भगवान् न करे किसी दिन तेज तूफ़ान भी आया तो गिर जाएगी और डर इस बात का है की ये इमारत जालंधर के सिटी रेलवे स्टेशन के एक दम सामने भीड़ भाड़ वाल इलाके में है भगवान् न करे अगर ये इमारत गिरी तो बहुत से लोगो को जान माल का नुकशान होगा, बतौर रोहित जोशी उन्होंने इस ईमारत के खिलाफ जालंधर के नगर निगम से लेके बाकी सभी सरकारी विभागों को सूचित किया हुआ है पर प्रशाशन अब तक इस इमारत पे कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा ये बात सबसे ज्यादा हैरान करने वाली है
श्री रोहित जोशी ने कहा की पिछले साल मोगा कुरीओर बम काण्ड का मुख आरोपी इस गेस्ट हाउस में लगभग 8 से 10 दिन रुका था जिस दौरान उसने बम और सारी साजिश तैयार की थी जो बम कुछ दिन बाद मोगा की एक कुरीओर के दूकान पे फटा था, रोहित जोशी का कहना है की वो पंजाब पुलिस से एक सवाल पूछना चाहते है की जब बम बनाने वाला गेस्ट हाउस से चला गया, उसने मोगा जाके कुरीओर से बम अपने एक रिस्तेदार को भेजने की कोशिश की उसके बाद वो उड़ीसा भाग गया, जहा से कुछ दिन बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया और फिर कुछ दिन की पूछ ताछ के बाद गेस्ट हाउस में शिनाखत के लिए लेके आई, इतने दिनों बाद जब पुलिस ने जब गेस्ट हाउस का कमरा खोला जिसमे अभियुक्त रुका था तो पाया की उस कमरे में बम बनाने वाला सामान पाया जो डबल बेड के नीचे छिपा के रखा गया था, रोहित जोशी कहते है की ऐसे में इतने दिन तक क्या कोई उक्त कमरे में सफाई तक करने न गया हो या गेस्ट हाउस को चलने वाला व्यक्ति जिसका दफतर भी इस कमरे के बिलकुल पास में ही है उसे कुछ पता ही न लगा हो ये बात यकीन करने लायक नहीं है, रोहित जोशी का कहना है की हो न हो गेस्ट चलाने ने वाले और बम बनाने वाले में कुछ सांठ गाँठ जरूर थी और गेस्ट हाउस चलाने वाले व्यक्ति ने ही बम बनाने वाले को शरण दी थी
इससे आगे बढ़ते हुए श्री रोहित जोशी ने कहा की मैं नहीं कहता ये तो जालंधर का नगर निगम कहता है की उक्त गेस्ट हाउस के पास न तो गेस्ट हाउस चलाने का लाइसेंस है, न फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, पानी कनेक्शन भी गैरकानूनी है, पर फिर भी गेस्ट हाउस बिना किसी रोक टोक के चल रहा है और ये लालची व्यक्ति लगतार जनता की जान से खेल रहा है इसे जेल की सलाखों के पीछे भेजे बिना शिव सेना बालठाकरे चैन से बैठने वाली नहीं
श्री रोहित जोशी ने कहा की कुछ पत्रकार इसके बहकावे में आके कुछ अन्य ईमानदार पत्रकारों के खिलाफ साजिश रच रहे है जो बड़ी शर्म की बात है रोहित जोशी का कहना है की ये व्यक्ति बहुत शातिर है और बहका के पत्रकारों को आपस में लड़वाना चाहता है जिससे मीडिया और समाज सेवी संस्थाओ का ध्यान इसकी काली करतूतों से हट जाए, ये शातिर जितने भी कदम उठा रहा है सब इसके खिलाफ सबूत के तोर पे जमा हो रहे है, और जल्द ही ये शातिर जेल की सलाखों के पीछे होगा
श्री रोहित जोशी से जब पुछा गया की जब से आपने इस मामले को उठाया है आप पूरे पंजाब में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले युवा नेता के रूप में सामने आए है अगर आपकी पार्टी आपको मौका दे और जनता आपको MLA या MP के रूप में चुन के ले आए तो क्या आप इसी तरह देश, मीडिया और आम जनता के हितो की रक्षा करते रहेंगे तो रोहित जोशी ने कहा की पार्टी जब भी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगी वो उसको सर आँखों पे रखते हुए जनता की हर समय सेवा करते रहेंगे, रही बात मीडिया की तो गेस्ट हाउस चलाने वाले और इसको जो लोग भी शह देके मीडिया पे कीचड उछालने में मदद कर रहे है, शिव सेना बालठाकरे उन सबको बस कुछ ही दिनों में जनता के सामने बे नकाब कर देगी
दोस्तों रोहित जोशी जल्द ही इस व्यक्ति और गेस्ट हाउस से जुड़े कुछ खुलासे करने वाले है जो आने वाले समय में आपके सामने हम निष्पक्ष तोर पे रखेंगे, फिलहाल इस व्यक्ति ने प्रशाशन को ठेंगा दिखाते हुए, जालंधर के सिटी रेलवे स्टेशन के सामने बहुत सी रेडी वालो से रंगदारी वसूलने, मासूम दुकानदारों के खिलाफ झूठी शिकायते करने, मासूम जनता की जायदाद पे कब्ज़ा करने का सिलसिला बिना किसी खौफ जारी रखा हुआ है
हमने जब रेलवे स्टेशन के सामने पड़ते कुछ दुकानदारों का दुःख जाना तो कुछ लोगो की आँखों में आंसू आगए और लोग कहते है की जहा अगर इस ‘भ’ अक्षर वाले जैसे लोग इस दुनिया में हैं तो भगवान् ने रोहित जोशी जैसे नेक और सच्चे लोगो को भेजा है हमारी रक्षा करने के लिए वही लोग का कहना है की आप तो आज हमारा हाल पूछने आए है पर धन्य है वो माँ जिसने राजीव धामी जैसे सपूत को जन्म दिया है जो बिना किसी स्वार्थ हमारे हक्को की रक्षा कर रहा है, पर जालंधर की पुलिस प्रशाशन से लोग काफी खफा नजर आए लोगो का कहना है की ऐसी सरकार का क्या फ़ायदा जो आम जनता की रक्षा भी न कर सके, लोग तो यहां तक कहते है की अदालत को चाहिए की ऐसे व्यक्ति पे तुरंत कार्रवाई करते हुए जेल भेजे तभी जनता को कुछ सुकून मिलेगा