लाला जगत नारायण डी ये वी मॉडल स्कूल कबीर नगर जालंधर वार्षिक फेट सफलतापूर्वक सम्पन

लाला जगत नारायण डी ये वी मॉडल स्कूल कबीर नगर जालंधर में वार्षिक फेट कार्निवल 2020 का आयोजन किया गया, फेट का उद्घाटन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अनीता नंदा जी ने रंग बिरंगे शान्ति का सन्देश देने वाले गुब्बारे छोड़ कर किया, इस फेट में स्कूल के बच्चो ने विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और फैशन शो में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, प्रिंसिपल श्रीमती अनीता नंदा जी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं का उत्शाह वर्धन किया साथ ही साथ पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन होने के कारण सभी पेरेंट्स ने पूरे उत्साह से भाग लिया और स्कूल की उपलब्धियों का बखान किया

चलते चलते आप सभी पाठको को बताते चले की पंजाब के शहर जालंधर का ये स्कूल आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में शिक्षा को एक सेवा की नजर से देखता है और इस स्कूल में बहुत कम फीस लेके बच्चो को बेहतरीन शिक्षा देने का नेक काम ये स्कूल सालो से कर रहा है, जालंधर शहर पंजाब में शिक्षा के छेत्र में सबसे बड़ा हब माना जाता जहा लगभग सभी प्राइवेट स्कूल शिक्षा को व्यापार बना के बैठे है पर इस स्कूल ने लम्बे समय से अपना एक अलग ही मुकाम कायम रखा हुआ है शहर के बड़े बड़े स्कूल शिक्षा क्वालिटी के मामले में लाला जगत नारायण मॉडल स्कूल के आगे कही नहीं टिकते, इस स्कूल को अपनी सादगी के लिए जाना जाता है, सादगी से चलने वाले इस स्कूल का बेहतरीन रिजल्ट देखके बड़े बड़े शिक्षा विषेशज्ञों को सोचने पे भी मजबूर होना पड़ता आया है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form