जालंधर केंद्रीय विधानसभा मे लोकडाऊन मे नशे की ओवरडोज़ से 21 वर्षीय युवा की मृत्यु चिंता का विषय-अशोक सरीन हिक्की

जालंधर 19 अप्रैल, जालंधर की केंद्रीय विधानसभा के अंतर्गत नशो की ओवरडोज़ से युवाओं की मृत्यु का सिलसिला रुकता नज़र नही आ रहा है।कुछ महीने पहले सेंट्रल टाउन के नौजवान की नशे की ओवरडोज़ की वजह से हुई मृत्यु के बाद कल बीते शुक्रवार देर रात जेल से ज़मानत पर आए 21 वर्षीय अमनदीप उर्फ काली वासी कमल विहार थाना रामा मंडी की शनिवार दोपहर चालिस क्वार्टर थाना न्यू बारदारी के बंजर क्वाटर मे नशे की ओवरडोज लेने की वजह से दोपहर मे तबीयत बिगड़े के बाद शाम को मृत्यु हो गयी जिसे पहले सिवल हस्पताल फिर बाद मे न्यू रूबी हस्पताल ले जाया गया।जहां उसे बचाया नही जा सका।इस विषय पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखने वाले पंजाब युवा भाजपा मिडिया इंचार्ज  एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने कहा की करोना की महामारी एवं प्रशासन की सख़्ती के बावजूद जालंधर केंद्रीय विधानसभा मे लोकडाऊन मे नशे की ओवरडोज़ से 21 वर्षीय युवा की मृत्यु चिंता का विषय है।क्युंकी पुलिस एवं अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारी अपनी जान पर खेलकर जनता को महामारी का कार्य निष्ठा से कर रहे है परंतु तस्कर लोग अपने स्वार्थों के लिए जनता को नशा बेच मृत्यु की वजह बन रहे है।सरीन ने बताया गली-गली मे अवैध शराब तस्करी पंजाब सरकार के आबकारी विभाग द्वारा क़ानून मे गैर-ज़मानती से शराब तस्करी को ज़मानती जुर्म करार देना है।जिसकी वजह से शराब तस्कर बेख़ौफ़ होकर बार-बार तस्करी करते है क्युकी पंजाब सरकार के क़ानून मे उनको मौक़े पर ज़मानत मिल जाती है।सरकार की इस छूट के चलते अपनी जान हथेली पर रख कार्य करने वाला पुलीस प्रशासन बेबस हो गया है।अशोक सरीन ने कहा पंजाब सरकार की छूट की वजह से पुलीस बेबस हो रही है इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को तुरंत शराब तस्करी को गैर-ज़मानती धारा के अंतर्गत लाकर लोकडाऊन मे किसी भी प्रकार की तस्करी,प्रशासनिक अधिकारी,डाक्टर,सेवा कार्य करने वाले लोगो पर हमला करने के आरोप मे पकड़े जाने वाले आरोपी पर कोई सख़्त नया क़ानून लागू करना चाहिए।जिस से इस मुशकिल समय मे गलत कार्य करने वालो पर नकेल डाली जा सके।
चित्र मे-पंजाब युवा भाजपा के मिडिया इंचार्ज अशोक सरीन हिक्की एडवोकेट की फाइल फोटो

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form