राजकोट (गुजरात): कोविद – 19 के लोकडाउन के समय में दीनांक: 22 मार्च से ही प्रतिदिन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शहर के अन्य हिस्सों में बेघर, बेसहारा और शहर में फसे हुवे लोगो के लिए ताज़ा भोजन बनाकर करीब अबतक 1000 से ज्यादा लोगो और परिवारों मे वितरण का सिलसिला जारी है! यह आकड़ा दिन पर दिन बढ़ाया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद की जा रही है! इस मुहीम में धर्म और जाती के परे यह सेवा कार्य किया जा रहा है! इस मुहीम की शुरुवात श्री. ताहा शब्बीर फक्कड़, अब्देअली वेजलानी, डॉक्टर. हुसैना वेजलनी ने अपने निजी योगदान से की, और आज कई अन्य लोगो के योगदान और समर्थन हासिल हो रहे है! भोजन वितरण के दौरान लोगों के बीच पर्याप्त फिजिकल डिस्टेंसिंग रखी जा रही है।
Tags
General