नमस्कार दोस्तों, आज की इस ख़ास पेशकश में हम आपको ये बताने वाले है की उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के खिलाफ इस जंग को कैसे संभाला है और कैसे छेत्रफल के हिसाब से देश के एक बहुत बड़े राज्य को अभी तक कोरोना से लगभग बचा के रखा हुआ है, हला की कुछ कोरोना के मामले उत्तर प्रदेश में जरूर सामने आए है पर इतने बड़े प्रदेश में मौजूदा कोरोना के आंकड़ों को न के बराबर ही माना जाना चाहिए, इस पेशकश को पढ़ने के बाद हो सकता है की देश के कुछ अन्य राज्यों के मुखिया भी जाग जाये और अपने आलीशान महलो से निकल के मोर्चे को मजबूती से संभाले और एक अच्छा सन्देश देश और दुनिया को दे, इस पेशकश को पढ़ने के बाद लोगो को ये बात साफ़ पता लग जाएगी की कैसे धर्म को दिल के सबसे करीब रखने वाले योगी जी ने पूरे उत्तर प्रदेश में धर्म के नाम पे जहां जहां भीड़ होने की संभावना देखी वहां वहां तुरंत बंद का एलान भी किया ताकि आम जन की जान की रक्षा की जा सके, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में कुछ लोगो ने धर्म प्रचार के नाम पे इकठे होक इस बात का सबूत दिया की किसी की जान जाए तो जाए इन लोगो के लिए धर्म प्रचार मानवता से बड़ा है, आप ही अंदाजा लगाइए की कट्टर और गैर जिम्मेदार कौन है, खैर आगे चलते है और पढ़ते है तारिख दर तारिख योगी सरकार के कोरोना के खिलाफ उठाए गए कदम:
21/march/2020:
योगी ने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील की की कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर नाथ सम्प्रदाय के सर्वोच्च सिद्धपीठ श्री गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर एवं 51 शक्तिपीठों में से एक माँ पाटेश्वरी मंदिर, तुलसीपुर, बलरामपुर को 21-31 मार्च, 2020 तक सामान्य श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया। आप सभी का आह्वान करता हूँ कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए व्यापक जनहित में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सामान्य श्रद्धालुओं के लिए बंद कराए गए श्री गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर परिसर का निरीक्षण किया एवं जरूरी निर्देश दिए।
योगी ने उत्तर प्रदेश की जनता के हित में कदम उठाते हुए घोषणा की की कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से बंद हो रही व्यवसायिक व आर्थिक गतिविधियों के परिप्रेक्ष्य में दैनिक रूप से कार्य करके परिवार का जीवनयापन करने वाले सभी बहन-भाइयों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।ऐसे परिवारों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु हम नियोजित ढंग से कार्य कर रहे हैं।
महामारी की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है। प्रदेश में श्रम विभाग के अंतर्गत 20.37 लाख निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं, जिनमें 5.97 लाख श्रमिकों के बैंक खातों का डेटा विभाग के पास उपलब्ध है। ऐसे श्रमिकों के खातों में प्रतिमाह Rs.1,000 की धनराशि भेजी जाएगी।
जिन श्रमिकों के खाते नहीं हैं, उनके खाते जल्द से जल्द खुलवाकर विभाग में ‘Labour Cess Fund’ से सभी 20. 37 लाख श्रमिकों को Rs.1000 प्रतिमाह डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे उनके एकाउंट में भेजे जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने जनता से प्राथना करते हुए कहा की लगभग 1.65 करोड़ जरूरतमंदों को एक माह निःशुल्क राशन, माह अप्रैल में उपलब्ध कराया जाएगा। जो परिवार किसी सरकारी योजना से आच्छादित नहीं है, यदि उनके भरण-पोषण की व्यवस्था नहीं है, तो हम समुचित प्रावधानों के तहत उन्हें भी Rs.1000 प्रतिमाह की सहायता उपलब्ध कराएंगे।
प्रदेश सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को दो माह की अग्रिम पेंशन दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह राशि अप्रैल माह में दी जाएगी।
मनरेगा के अंतर्गत पूर्ण हो चुके कार्य के संदर्भ में लगभग Rs.556 करोड़ की धनराशि के भुगतान की कार्यवाही मार्च, 2020 में ही कराई जाएगी।
मैं आम जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दवाएं हों या खाद्य सामग्री, बाजार में कोई कमी नहीं है। हमारे पास सब पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, अतः बिना आवश्यकता बाजार में खरीदारी करने न जाएं। वस्तुओं की जमाखोरी न करें।
24 march 2020
21 दिन के लॉक डाउन पे योगी ने की अपील: आप सबसे आग्रह है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए PM मोदी जी की 21 दिन की लॉकडाउन की अपील का अक्षरशः पालन करें। हम शपथ लें कि अपने घर के दरवाजे को लक्ष्मण रेखा समझकर घर मे ही रहेंगे,बाहर एकदम नहीं निकलेंगे। हम सब मिल कर ही मानव सभ्यता के लिए इस बड़े खतरे से निपट सकते है। प्रदेश सरकार जन जन को, सभी प्रदेशवासियों को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए हर व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि लोग अपने-अपने घरों में रहें और इस वैश्विक महामारी से लड़ने में अपना सहयोग दें।
25 march 2020
नव रात्रि को लेके भी योगी ने जारी की अपील: योगी ने कहा की जगद्जननी माँ जगदंबा की उपासना पर्व ‘चैत्र नवरात्र’ अखिल विश्व के लिए प्रकृति और शक्ति की आराधना तथा सत्य और संयम के प्रति संकल्पित होने का सुअवसर है।
माँ से प्रार्थना है कि वे हम सब को आशीर्वाद दें कि हम कोरोना महामारी से लड़ने में अपना योगदान दे सकें जिससे मानवजाति का कल्याण हो। आप सभी से अनुरोध है कि समय को देखते हुए और कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आप सभी लोग नवरात्रि के दौरान अपने घर में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें। इससे इस संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।
योगी ने आगे बढ़ते हुए कहा की घर में ही रहें। हम आपकी जरूरत की सभी सेवाएं एवं सामग्री आप तक पहुंचाते रहेंगे।हमने प्रदेश में 12 हजार से अधिक वाहन सब्जी, दूध, दवा एवं खाद्यान्न घर-घर पहुंचाने के लिए लगाए हैं। जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक भोजनालय के माध्यम से व्यवस्था की जा रही है। रैन बसेरों, बस एवं रेलवे स्टेशनों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी व्यक्ति भूखा-प्यासा नहीं रहेगा।
26 march 2020
योगी ने बताया की लॉकडाउन की इस परिस्थिति में उ.प्र. की जनता का दैनिक जीवन सुचारू रूप से चलता रहे, इस हेतु घर-घर आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है। 5 लाख से अधिक गरीब परिवारों को आर्थिक सहयोग के लिए धनराशि हस्तांतरित करने के साथ अन्य प्रयास भी किए जा रहे हैं। स्वस्थ रहें-घर पर रहें
लॉक डाउन का सही ढंग से पालन न होने की स्थिति में सख्त रुख भी दिखाया: कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु लागू किए गए लाॅकडाउन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करने, कहीं भी भीड़ न इकट्ठी हो यह सुनिश्चित करने तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी के घर पर ही आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जमाखोरी,कालाबाजारी,मुनाफाखोरी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने और ऐसे कार्याें में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध FIR दर्ज कर गिरफ्तारी व आवश्यक हो तो NSA के अन्तर्गत भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
प्रदेश में बाहर से आने वालो का भी रखा ख्याल: कोरोना वायरस के दृष्टिगत अपरिहार्य लॉकडाउन के कारण रैन बसेरों, आश्रय स्थलों, सीमावर्ती क्षेत्रों में रुके हुए लोगों को भोजन आदि आवश्यक वस्तुएं प्राथमिकता के आधार उपलब्ध कराई जा रही हैं। सामुदायिक भोजनालयों की शुरुआत की गई है और स्वयंसेवकों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।
सीमावर्ती जनपदों के प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी व्यक्ति प्रदेश के अन्दर आश्रय स्थलों, रैन बसेरों आदि स्थलों में रुके हैं, उनके लिए भोजन और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के माध्यम से प्रदेश की 60,000 से अधिक ग्राम पंचायतों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना से बचाव एवं इलाज की जानकारी देने के साथ ही, ग्राम पंचायतों में इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आपकी सरकार पूरी तन्मयता से प्रतिक्षण प्रयत्नशील है। SGPGIMS ,लखनऊ में, संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आपकी स्वास्थ्य सुरक्षा और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हमारे लिए सबसे पहले है।
देशव्यापी लॉकडाउन के बीच नागरिकों की दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की कमी न होने पाए, इसके लिए हम सभी तरह के प्रयास कर रहे हैं। कमजोर आय वर्ग के श्रमजीवी जनों के भोजन के लिए ‘कम्युनिटी किचन’ प्रारंभ किए गए हैं।महानगर, लखनऊ में ‘कल्याण मंडप’ में ‘कम्युनिटी किचन’ का निरीक्षण किया।
29 march 2020
योगी ने मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष का एलान किया: कोरोना वायरस महामारी से संघर्ष में सरकार व समाज की सम्मिलित शक्ति की आवश्यकता है। मेरी आप सभी से अपील है कि ‘मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष’ द्वारा पीड़ितों की सहायता व उन्हें राहत प्रदान करने हेतु अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करें और हम सभी के इस महासंघर्ष को शक्ति प्रदान करें।
30 march 2020
COVID-19 के दृष्टिगत मनरेगा के 27.5 लाख श्रमिकों के खातों में Rs.611 करोड़ की धनराशि का एकमुश्त हस्तांतरण. नोएडा में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा हॉस्पिटल में स्थापित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर वहां की गयी व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा तथा जब उन्हें संतोषजनक पाया तभी आगे बढे
गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी में समीक्षा बैठक में अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया तथा खुद जाके यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण कार्यालय के समीप गरीब व जरूरतमंदों को भोजन व राशन का वितरण कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
गाजियाबाद में संतोष मेडिकल कॉलेज पहुंचकर COVID-19 आईसोलेशन फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया।
योगी ने जोर देते हुए कहा की प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को अप्रैल, 2020 का निःशुल्क खाद्यान्न आज से उपलब्ध कराया जा रहा है। लाॅकडाउन की अवधि में इण्डस्ट्रीज से बिजली का फिक्स्ड चार्ज नहीं लिया जाएगा और सरकार राज्य कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती भी नहीं करेगी।