निर्मल विकास उत्थान समिति के संयोजक सज्जाद मेहंदी द्वारा कौशांबी के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों में खाद सामग्री वितरित किया गया समिति के संयोजक सज्जाद मेहंदी ने बताया की कौशांबी में निर्मल विकास के लोग इस तरह का कार्य करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे निर्मल विकास समिति का यह लक्ष्य गरीबों की सहायता करना और आगे इसी तरह का कार्य करते रहेगी कोई भी गरीब भूखा ना सो पाए यही निर्बल विकास उत्थान समिति का लक्ष्य है समिति के संयोजक सज्जाद मेहंदी आदि उनके लोग गांव-गांव में जाकर इसी तरह का कार्य कर रहे हैं और निर्बल विकास समिति के लोगों ने सफाई कर्मियों का भी सम्मान किया और यह भी बताया की लाकडाउन का पालन करें और लाकडाउन को सफल बनाएं समिति के संयोजक सज्जाद मेहंदी ने यह भी कहा की घर पर रहे हैं और सुरक्षित रहें और स्वच्छता का भी ध्यान रखें

Tags
General