जालंधर में एक ऐसा स्कूल है जिसने कोरोना काल में हार नहीं मानी और बच्चों की पढ़ाई लगातार तकनीक के सहारे सुचारु ढंग से करवा रहा है, पढ़े पूरी खबर

लाला जगत नारायण डीएवी मॉडल स्कूल करा रहा है नई शिक्षा तकनीक से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई प्रिंसिपल अनीता नन्दा जी ने बताया की हमारा स्कूल पुरानी पद्धति को छोड़कर बच्चों की स्किल डिवेलपमेंट पर जोर दे रहा है इसके लिए स्कूल बहुत से प्रयास कर रहा है कोविड-19 की वजह से बच्चे स्कूल में उपस्थित नहीं है प्रिंसिपल अनीता नंदा की निर्देशानुसार स्कूल के टीचर  सब्जेक्ट पर वीडियो बनाकर बच्चे की कम्युनिकेशन स्किल, कॉन्फिडेंस , एनालिटिकल एबिलिटी बढ़ा रहे हैं

पहले स्कूल के अध्यापक सैंपल वीडियो बना कर भेजते हैं ताकि जिसे देखकर बच्चों में क्रिएटिविटी बढे और बच्चे इंटरेस्ट के साथ अपने आप को घर में इंगेज करते हुए हर तंत्र की कंपलीट नॉलेज गेन करते हुए अपनी वीडियो बनाकर अध्यापकों को भेजते हैं

अध्यापकों के निर्देशन में विद्यार्थी रीडिंग स्किल को भी बढ़ावा देते हैं पाठ की रीडिंग करते हुए एक दूसरे से आगे बढ़ कर वीडियो और ऑडियो बनाते हैं ऐसा करने से विद्यार्थियों की उस विषय में अपनी पकड़ मजबूत होती है मैथ जैसे विषय की भी (Formulas)की वीडियो और ऑडियो बनाते हैं

प्रिंसिपल की अध्यक्षता में खेल शिक्षक द्वारा बच्चों को (zoom app) पर योगा की क्लासेज लगाई जाती हैं जिसे बच्चे बड़ी उत्सुकता से करते हैं

दिनचर्या शुरू होते ही अध्यापकों द्वारा बच्चों की अटेंडेंस ली जाती है तथा गूगल मीडिया जोन द्वारा बच्चों को हर कंसेप्ट के बारे में समझाया जाता है दीक्षित टेस्ट लिए जाते हैं बच्चे जिसको कर के अध्यापक के व्हाट्सएप नंबर पर भेजते हैं अध्यापक जिन्हे चेक करके बच्चों की रिपोर्ट बनाते हैं इस तरह स्कूल का सारा कार्य बड़ी सुचारू ढंग से चल रहा है  अध्यापक द्वारा बच्चों के एनसीसी के फॉर्म भी ऑनलाइन भरवाए जा रहे हैं ताकि शिक्षा के जरूरी सभी कार्य सुचारू रूप से होते रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form