23 जनवरी 2021 को सिविल सर्जन जालंधर डॉ बलवंत सिंह जी ने डॉ रीमा गोगिया जम्मू सीनियर मेडिकल अफसर आदमपुर की अगुवाई में कायाकल्प प्रतियोगिता के वर्ष 2018- 2019 के प्रथम स्थान के विजेता प्राइमरी हेल्थ सेन्टर रायपुर रसूलपुर के डॉ संदीप सिंह रंधावा और डॉ अमित सिधु को माननीय सिविल सर्जन डॉ बलवंत सिंह द्वारा 21 जनवरी 2021 को प्राप्त प्रशस्ती पत्र और शील्ड प्रदान की गई। गौर तलब है कि प्राइमरी हेल्थ सेन्टर रायपुर रसूलपुर 2016-2017, 2017-2018, 2018-19, और 2019- 2020 के प्रथम स्थान के विजेता है। 2016- 2017 के इनाम प्रदेश स्तर के कार्यक्रम में मिल चुके थे परंतु कोविड 19 के कारण 2018-2019 का सम्मान समारोह नही हो पाया था। 21 जनवरी 2021 को माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बलबीर सिंह सिधु जी ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम चंडीगढ़ में सिविल सर्जन डॉ बलवंत सिंह जी को इस सम्मान से सम्मानित किया जो आज सिविल सर्जन जालंधर द्वारा यह सम्मान एस एम ओ डॉ रीमा गोगिया जम्मू जी की अगुवाई में पी एच सी रायपुर रसूलपुर को दिया गया। इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राकेश भी विशेष रूप से मौजूद थे।
