सरकारी नौकरी छोड़ी वो भी ऐसी जिसे पाने के लिए लोग सपने देखते है, ये जनाब आज घूम घूम कर जरुरत मंद लोगो की मदद कर रहे है, अनोखा समाज सेवक-2

8,दिसंबर,2021:पिछले लेख में हमने बात की थी एक ऐसे शख्स जो देश और लोगों के लिए निरंतर काम करते जा रहे है । जब मैंने भी उनसे ये सवाल किया की आपनेे पदाधिकारी के पद जिसके लिए लोग सपने लेते है क्यों त्याग दिया ? इस पर उन्होंने कहा की उन्होंने देश की सेवा के लिए पद ग्रहण किया था और जब तक वे लोगो बीच जमीनी कार्यों पर थे उन्होंने सेवा की और जब पदोन्नति के बाद उन्हें लगा की अब दफ्तरों में आराम का समय आ गया है तो उन्होंने समाज में वापिस जाना ही उचित समझा। उनसे रेलवे स्टेशन पर , फुटपाथ पर , सड़को पर भीख मांगते बच्चे देखे नहीं जाते | 2015 के बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा | कुछ ऐसी उपलब्धिया मैं आपसे साँझा करुँगा जिनको पढ़ कर आप के मन में भी इस अफसर के लिए पशंसा भर जाएगी | 2015 में कुछ समय समाज में घूमने के बाद उन्होंने देख की समाज की कुरित्या और कुप्रथाए जिनके बारे में कोई कुछ नहीं करता और समाज झेलने पर मजबूर है | इनके बारे में आपको विस्तार से बताते है (1) दिमागी बीमार बच्चो की समाज में उपेछा और तिरिस्कार : अपने शहर वापिस आने के बाद उनका सामना एक ऐसी दिमागी लचर लड़की से हुआ जिसकी उम्र 16-17 साल थी | वो सड़को पर भागती गाड़ियों से टक्कर खाती , फ़टे और उल्टियों से भरे कपडे में सारा दिन गुटखा खैनी की लारे मुँह से गिराती घूमती रहती | उन्हें लगा की एक तरफ हम नारी सशक्तिकरण की बाते करते है दूसरी तरफ हम अपनी बेटियों को इस हालत में देख कर भी कुछ नहीं करते ? कहाँ है सरकारी अफसर जिनकी ज़िम्मेदारी है इन बच्चो के जीवन की रक्षा करना | जब उन्होंने उसके इलाज और पुनर्वास के लिए कार्य शुरू किया तो देखा सरकार की गलत नीतियाँ ही इस अवस्था का कारण है | उस लड़की को अब मानसिक चिकित्सा दिलवानी की वो ठान चुके थे | और इस कार्य को उन्होंने पूरा किया जिसमे उहने 2 साल लग गए पर सरकारी तंत्र को अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास करवाने में कामयाब हुए | इसी प्रकार इनकी उपलब्धिया जो आम जन जीवन को बेहतर बनाने की तरफ है यह एक लेख में पूरी नहीं की जा सकती | अगले लेख में आपसे विस्तार में कुछ और रोचक बातें साँझा करूँगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form