दोस्तो चर्चा को आगे बढ़ाते हुए आज हम बात करेंगे इस ऑफिसर द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जिनसे कई लोगो की ज़िंदगी पर प्रभाव पड़ा है। इन कामों का श्रेय लेकर बड़े बड़े दिग्गज नेता अपनी दुकान आज भी चमका रहे है । ऐसे ही एक महत्वपूर्ण मुद्दा था कंडी एरिया सर्टिफिकेट। कंडी वो इलाका जिसमे धार और पठानकोट के हिस्से पड़ते है। इनके पास लोग अक्सर सिफारिश और शिकायते ले कर आते की इनके बच्चों का चयन सेना में नही हो पाता जिसका कारण कम कद का होना है। इन्होंने देखा की वहीँ इसका फायदा ‘डोगरा सर्टिफिकेट के माध्यम से जम्मू और हिमाचल के बच्चो को मिल रहा था जो की पंजाब के इस इलाके के बच्चो के पास नहीं था। इन इलाकों में रहने वाले लोगो की बनावट हिमाचल जम्मू से मिलती जुलती है। इस पर उन्होंने सरकार पर दबाव बनाना शुरू किया ,अनेक मेहकमो से जानकारियां जुटाई और ऑफिसर्स से मुलाकात कर के कंडी एरिया सर्टिफिकेट बच्चो के लिए लागू करवाया।और यही नहीं पूरे पठानकोट जिले के बच्चो के लिए भी इसे लागू करवाया।
युवा समाज को कृषि के बारे में जागरूक करना: इस ऑफिसर ने महसूस किया की इस देश में अगर कोई बिजनेस सबसे सुरक्षित है तो वो है कृषि पर फिर भी किसान दुखी रहने पर मजबूर है। इन्होंने अपने स्तर पर परदीप फास्फेट लिमिटेड के साथ जैविक खाद की खेती कर धार के स्थानीय युवाओं को ज्ञान दिया । खुद ड्रॉप इरिगेशन कर के उस पर स्थानीय बच्चो को ट्रेनिंग दी।
स्कूल और कॉलेजों में बच्चो के साथ वार्ता: यह जनाब कक्षा के मध्यम से बच्चो को अपने भविष्य की कमान संभालने के गुर लगातार सिखाते रहते है। कई कॉलेज इन्हे मोटिवेशन एवं पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के लेक्चर के लिए बुलाते रहते है। इनका कहना है की शिक्षा से ही देश बदला जा सकता है।
इस ऑफिसर की अर्थशास्त्र,हथियारों की समझ,युद्ध कौशल एवम जासूसी तंत्र की समझ, समाजशास्त्र,भूगोल इत्यादि की समझ देखते हुए मैने पूछा की आप भी और पंजाब के लोगो की तरह किसी अच्छे मुल्क में क्यों नहीं चले जाते?इस पर जवाब ये मिला की हम तो वो भारत बनाना चाहते है की कनाडा,अमेरिका के लोग भारत में आ कर रहना चाहे।
अगले अंक में हम इन की कुछ और उपलब्धियों पर संक्षेप में चर्चा करेंगे।

Tags
Human Right