सरकारी नौकरी छोड़ जनता को जगाने की मुहीम चला रहा, सालों से बिना किसी शोर शराबे के, जान सेव.... एक अनोखा समाज सेवक-4

पिछले लेखों में हमने देखा की कैसे इन जनाब ने अपनी वर्दी वाली ऑफिसरी छोड़ समाज के लिए काम करने की ठानी और निरंतर करते ही जा रहे है।और जितना ज्यादा इनके कामों के बारे में मैं जान रहा हूं ,सूची बढ़ती जा रही है। एक बात जिसने हमें सबसे ज्यादा प्रभावित किया वो ये कि कार्यों के साथ साथ समाज के अलग अलग वर्ग के लोगो को जागरूक करने के लिए भी प्रयास करते रहते है। इन्होंने अपने क्षेत्र में ‘भिखारी मुक्त पंजाब’ की शुरुवात की है।इनका कहना है की ये मजबूरी से ज्यादा अब एक धंधा बनता जा रहा है और बच्चे इसका सबसे बड़ा शिकार हो रहे है।
आपको हैरानी होगी की इन्होंने तो अपनी टीम के लोगो को संगठित कर ‘ इंडियन डेवलपमेंट फ्रंट’ का गठन कर दिया और अपने लोगो को पठानकोट नगर निगम के चुनावो में उतर दिया। इनका कहना था कि ये इन्होंने लोगो को जागरूक करने के लिए किया क्युकी लोगो को पता ही नही है की कोई भी देश बदलने के लिए आगे आ सकता है । राजनीति में रुचि पर स्वाल पर उन्होंने कहा कि देश की आज हालत ऐसी हुई ही इसी लिए है की अच्छे लोग खासकर युवा,राजनीति से दूर होते चले गए पर उन्हें ये नही भूलना चाहिए की देश को चलाने की जिम्मेदारी भी हम देश वासियों की है। आजकल अपनी अगली परियोजना ‘ नो मोर सुसाइड’ पर काम कर रहे है  जो लोगो को आत्महत्या से बचाने पर है। ऐसा ही नही इन कामों के साथ साथ ये एक बिजनेसमैन भी है जहा 10-12 लोग इनके साथ काम करते है और अपना घर चलाते है। हमे लगता है की इनके कामों की चर्चा जितना करे कम है और ऐसे लोग देश के योद्धा है जो देश और लोगो के लिए हमेशा सेवार्थ रहते है।हम सब को इनके साथ सहानुभूति और समर्थन देना चाहिए । इनके बारे में जानकारी  फेसबुक पेज  Samratkhosla:fearless Indian पर मिल जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form