19 अप्रैल 2022: कहा जाता है की जो बाइडेन की जीत न तो बड़े बड़े भाषणों और न ही सोशल मीडिया का चतुराई से किये गए किसी भी तरह के इस्तेमाल से आई है उनकी जीत तो लोगो के साथ उनके जुड़ाव की वजह से संभव हो सकी थी, वही उस समय ज्यादातर डेमोक्रेट्स किसी अन्य नॉमिनी को जो बाइडेन के विकल्प के रूप में तलाश रहे थे
एक होस्ट स्टेफेन कोल्बर्ट ने जो को नाइस ओल्ड मैन कह दिया जिसके बाद जो ने उन्हें कहा की अगर आपने एक और बार मुझे नाइस ओल्ड मैन कहा तो मैं वहाँ आकर आपको लात मारूंगा जिसके बाद दोनों खूब हसे और स्टेफेन ने कहा की मैं आपको नाइस ओल्ड मैन नहीं कहूंगा, क्यों की आप उतने नाइस है नहीं
जो बाइडेन के जीवन में वो दिन कभी नहीं भूलाया जा सकता जब उनकी पत्नी नेइलिया अपने बच्चो के साथ ड्राइव करके क्रिसमस ट्री खरीदने गई जहाँ कोरनकोबस से लदे एक ट्रेक्टर ट्रेलर ने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया इस हादसे में नेइलिया और बच्ची नाओमी दोनों की मौत हो गई तो वही उस समय जो बिडेन बेटे हंटर जो सिर्फ 2 साल के थे को सर में गंभीर चोटें आई और बीयू जो उस समय सिर्फ तीन साल के थे को मल्टीप्ल बोन फ्रैक्चर की वजह से हफ़्तों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा था, इस हादसे के बाद एक समय ऐसा भी आया जब जो बाइडेन आत्म हत्या तक कर लेना चाहते थे
दुर्घटना के ढाई साल बाद जो बाइडेन के भाई ने जो की मुलाकात जिल जैकब नमक एक महिला से करवाई जो डेलावेर यूनिवर्सिटी में इंग्लिश की स्टूडेंट होने के साथ साथ पार्ट टाइम में विज्ञापन मॉडल भी थी बाइडेन ने उन्हें एयरपोर्ट पे लगे एक विज्ञापन में पहले देखे हुए होने की वजह से पहचाना, जिल जैकब को राजनीतिक जीवन से कोई लगाव नहीं था पर जल्द ही उन्हें जो बाइडेन के दोनों बेटों से लगाव हो गया, इसके बाद आगे चलकर साल 1977 में कई बार कोशिश करने के बाद जिल जैकब ने जो बाइडेन से शादी कर ली इस शादी से आगे चलकर जो बाइडेन को एक बेटी हुई जिनका नाम एश्ले है जो बाद में सोशल वर्कर बनी
फिर आया साल 2013 की गर्मियों का समय जब एक बुरी खबर ने जो बाइडेन को हिला कर रख दिया, खबर आई की जो बाइडेन के बेटे बीयू(जोसफ रोबिनेट्टे बाइडेन 3) जो उस समय तक दो बच्चों के पिता थे को glioblastoma नाम के तेजी से फैलने वाले ब्रेन कैंसर ने जकड लिया है, उस समय बीयू डेलावेर से अटोर्नी जनरल थे इसके बाद 30 मई 2015 को बीयू का इसी कैंसर की वजह से निधन हो गया तब बीयू की उम्र सिर्फ 46 वर्ष थी, इस छति के बाद बाइडेन ने अपनी डायरी में लिखा, It happened. My god, my boy. My beautiful boy, ये कुछ शब्द बाइडेन के दिल और दिमाग के हाल को बताने के लिए काफी है की बीयू की मौत के बाद बाइडेन को कितनी तकलीफ और चोट पहुंची होगी
जो बाइडेन के मित्र टेड कॉफमैन बताते है की अगर वो किसी ऐसे इंसान को जानते है जिसके साथ एक हद से ज्यादा भयानक घटनाये घाटी हो तो वो सिर्फ जो बाइडेन का नाम लेंगे, और अगर कोई ऐसे इंसान के बारे में पूछे जिसके साथ अतुलनीय अच्छी घटनाये घाटी हों तो भी वो जो बाइडेन का ही नाम लेंगे
जो बाइडेन के दुसरे बेटे हंटर ने कई सालों तक ड्रग्स और अलकोहल की लत से संघर्ष किया जिसके बारे वो लिखते हैं की “नेवर एंडिंग टनल”
रिपब्लिकन्स ने बिना किसी ठोस सबूत के इस बात के लांछन बाइडेन पर लगाए की उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर हंटर को चीन और यूक्रेन में बिज़नेस में फ़ायदा पहुंचाने की कोशिस की है पर जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर की कभी कोई अनुचित मदद नहीं की इसी वजह से किसी भी संभावित झूठे आरोपों से बचने के लिए बाइडेन ने हंटर से ऐसे हाल में भी दूरी बनाये रखी जब हंटर ने संघर्ष भरी बैंक की नौकरी सालों तक की फिर एक लोब्बिंग फर्म में भी संघर्ष किया पर बाइडेन ने हंटर से दूरी ही बनाये रखी
साल 2014 के शुरू में हंटर ने यूक्रेन की नेचुरल गैस बनाने वाली एक बड़ी कंपनी जिसका नाम बूरिस्मा है के बोर्ड को ज्वाइन किया उस समय जो बाइडेन अमेरिका की यूक्रेन में पॉलिसीस को हेड कर रहे थे जिस वजह से ओबामा सरकार को कई सारी आलोचनावों का सामना करना पड़ा वो बात अलग है की हंटर की इस जॉब में बाइडेन ने कोई मदद की इस बात का कोई भी सबूत किसी के पास नहीं था, इसके बाद हंटर ने अपनी इस जॉब के लिए बाइडेन से माफ़ी भी मांगी और सार्वजनिक तौर पर कहा की अगर उनके पिता आने वाले समय में देश के राष्ट्रपति बनते है तो हंटर किसी भी विदेशी कंपनी को ज्वाइन नहीं करेंगे
साल 2019 के जुलाई में एक फ़ोन कॉल सामने आई जिसमे अमेरिका के तब के राष्ट्रपति ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की से कहा की वो अपने देश में जो बाइडेन द्वारा किये गए काम की जांचा करवाएं
अब चलते हैं जो बाइडेन के राजनीती में कुछ उपलब्धियों की तरफ एक बार राष्ट्रपति बराक ओबामा को $ 787 बिलियन के एक मसौदे को पास करवाना था जिसके लिए ओबामा ने जो बाइडेन को रिपब्लिकन पार्टी के 6 सिनेटर्स को फ़ोन लगाने के लिए कहा जिनमेंसे 3 सिनेटर्स को बाइडेन ने ओबामा सरकार द्वारा लाये गए बिल पर सहमत करवा लिया ये बिल तीन वोट्स से पास भी करवा लिया गया, ये उधारण इस बात के संकेत देती है की डेमोक्रेट्स के साथ साथ जो बाइडेन का सम्मान रिपब्लिकन पार्टी के लोग भी करते हैं, बाइडेन ने सोनिया सोटम्योर को उनकी एक सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के लिए मश्वरा देने के साथ साथ सुनवाई के लिए तैयार भी किया था, पेनसिलवेनिया से एक रिपब्लिकन सीनेटर थी अर्लेन स्पेक्टर जिन्हे जो बाइडेन ने अपनी गजब की लोब्बिंग करने की क़ाबलियत के दम पर पार्टी बदलने के लिए भी राजी कर लिया था, ये उधारण इस बात के संकेत देती है की बाइडेन की लोब्बिंग करने की क्षमता कैसी होगी, इसके इलावा बाइडेन ने अफोर्डेबल केयर एक्ट के समय अपनी पार्टी के पक्ष में वोट जुटाने में एहम भूमिका निभाई थी
मई साल 2012 में जब समलेंगी विवाह के मसले पर राष्ट्रपति ओबामा कुछ ज्यादा अच्छे से कदम नहीं ले पा रहे थे या यु कहे की अभी कोई कदम लेने ही वाले थे तभी जो बाइडेन ने ओबामा को दरकिनार करते हुए एक इंटरव्यू में कह दिया की वो समलेंगी विवाह प्रथा को कानूनी मानते है और इसके पक्ष में है, वो बात अलग है की इस इंटरव्यू के बाद उनके स्टाफ से पता चला की उनकी पब्लिक एक्टिविटी को एक सप्ताह के लिए रोक दिया गया था, यह उधारण इस बात के संकेत देती है की अगर किसी जन समूह के अधिकार की बात आएगी तो जो बाइडेन अपने सीनियर और अपनी पार्टी की चिंता किये बिना आगे बढ़ कर कदम लेने से पीछे नहीं हटेंगे
बाइडेन के 2 पक्के नियम हैं पहला की वो कभी कोई फनी हैट नहीं पहनते, दूसरा वो कभी ब्रांड बदल कर नहीं पहनते,ये दो बातें इस बात का संकेत देती हैं की जो बाइडेन पहनावे को लेकर स्पष्ट रहते है और प्रोफेशनल पहनावों को ही पसंद करते हैं
जब ओबामा पहली बार राष्ट्रपति चुने गए तो जो बाइडेन ने डेविड अक्सेलरोड से कहा था की वो(जो बाइडेन) ओबामा से अच्छे राष्ट्रपति साबित हो सकते थे पर एक साल तक ओबामा के साथ काम करने के बाद उन्ही डेविड अक्सेलरोड से कहा की मैं गलत था ओबामा ही राष्ट्रपति पद के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं, ये बात इस तरफ संकेत देती है की जो बाइडेन कितने खुले विचारों के हैं और उन्हें अपनी गलती स्वीकारने में भी देर नहीं लगती इस घटना से उनकी ईमानदारी की झलक भी मिलती है
जो बाइडेन के बेहद जबरदस्त आलोचक है श्रीमान गेट्स, श्री गेट्स को साल 1991 में जब सीआईए के डायरेक्टर पद के लिए नामांकित किया गया तो जो बाइडेन ने गेट्स के खिलाफ अपना मत दिया, श्री गेट्स के मुताबिक साउथ वियतनाम को दिए जाने वाली मदद के खिलाफ जो बाइडेन ने वोट किया, आगे श्री गेट्स बताते हैं की ईरान में जब शाह की हार हुई तो भी बाइडेन खुश थे, गेट्स कहते हैं की तत्कालीन राष्ट्रपति रीगन द्वारा उठाये गए बहुत सारे डिफेन्स बिल्डप कदमों का बाइडेन ने विरोध किया था, गेट्स तो यहां तक कहते हैं की बाइडेन ने पहले गल्फ युद्ध के खिलाफ अपना मत रखा था दशकों बाद जब एक बार फिर गेट्स को डिफेन्स सेक्रेटरी बनाया गया तो बाइडेन ने वोटिंग में हिस्सा ही नहीं लिया, अगर गेट्स की बातों को सही माना जाये तो ये लगता है की जो बाइडेन अपने आलोचक को लम्बे समय तक अपने निशाने पर रखते है, साथ ही यह भी लगता है की अलग अलग जरुरी मुद्दों पर जो बाइडेन कई बार देश के राष्ट्रपति के खिलाफ अपनी एक अलग सोच रखते आए हैं, साथ ही यह भी लगता है की जो बाइडेन कुछ ख़ास वर्ग के प्रति हमेशा से नर्म रहे हैं फिर चाहे उक्त वर्ग सही हो या फिर गलत
एक बार यूक्रेन सरकार ने अमेरिका से सैनिक मदद मांगी जिसपे बाइडेन ने अपनी सलाह में कहा की इस तरह की मदद कम से कम दी जानी चाहिए, इस वाकिये से लगता है की बाइडेन यूक्रेन की कोई ख़ास मदद करने के इच्छुक नहीं हैं
साल 1991 में पहली गल्फ वॉर के खिलाफ बाइडेन ने मत दिया तो साल 1993 में बाइडेन ने कहा की नाटो को बालकन्स छेत्र में हवाई हमले कर सर्बिया को बोस्निया के एक समुदाय का कत्ले आम करने से रोकना चाहिए
फिर आया साल 2002 जब बाइडेन ने एक रेसोलुशन ला दिया जिसके मुताबिक उस समय के राष्ट्रपति बुश को इराक के घातक हथियारों को नष्ट करने की ताकत तो मिलेगी पर सद्दाम हुसैन को उनके पद से हटाने की ताकत नहीं मिलेगी वो बात अलग है की ये रेसोलुशन फेल हो गया था
बाइडेन ने कम्युनिटी पोलिसिंग की फंडिंग रोकने से मना कर दिया उनका कहना था की पुलिस को फंडिंग तभी दी जा सकती है जब पुलिस इस बात के लिए जनता को संतुष्ट करे की वो अपने काम को हर कसौटी पर खरा उतरने लायक कर रही है, जो बाइडेन पर दबाव था की इस पैसे को सोशल सर्विस, हेल्थ और एजुकेशन पर खर्च किया जाना चाहिए, इस दबाव के उलट चलते हुए जो बाइडेन ने $ 300 मिलियन कम्युनिटी पोलिसिंग पर खर्च करने का मसौदा लाया
जो बाइडेन ने कुल $ 700 बिलियन का एक प्लान तैयार किया जो अमेरिकन प्रोडक्ट्स और रिसर्च पर खर्च होगा, जिसका मकसद इलेक्ट्रिक कार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे छेत्रों में नई नौकरिया पैदा करना होगा, बस इस सब में ट्रम्प के अमेरिका फर्स्ट का जिक्र नहीं है, इसके इलावा बाइडेन ने $ 2 ट्रिलियन का एक और प्लान तैयार किया जिसका उपयोग पावर प्लांट्स से निकलने वाली कार्बन को साल 2035 तक पूरी तरह से खत्म करने के लिए किया जायेगा
एक बात जो ओबामा समझने में कामयाब नहीं हुए वो थी यूनियन फार्मेशन, बाइडेन इस बात को अच्छे से समझ चुके है की यूनियन फार्मेशन लोकतंत्र के लिए कितना जरुरी है, इसे सिर्फ इस बात से समझा जा सकता है की वाइट लोग जो यूनियन से जुड़े थे सभी ने हिलेरी क्लिंटन को वोट दिया पर जो वाइट लोग यूनियन से नहीं जुड़े थे सबने एक जुट होकर ट्रम्प को वोट दिया
अंत में एक बात बताते चले की ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद कुछ ऐसे गुप्त दस्तावेज सार्वजनिक किये गए जिसमे साफ़ लिखा था की ओसामा ने अपने लोगो को ये आदेश दिया था की ओबामा को मारो और जो बाइडेन को छोड़ दो क्यों की बाइडेन अमेरिका का राष्ट्रपति बनकर अमेरिका को तर्रकी देने के उल्ट पीछे ही लेकर जायेंगे क्योकि ओसामा मानता था की बाइडेन अमेरिका को सँभालने के काबिल नहीं है, यह उधारण इस बात की तरफ संकेत करती है की अल कायदा जैसे दुश्मन ग्रुप भी बाइडेन की क़ाबलियत पर शक करते थे
Sources: यह पूरा आर्टिकल अमेरिका के मशहूर लेखक इवान ओस्नोस के लिखे कई सारे लेखों और पुस्तक से प्रेरित है, पूरे लेख में कही से भी कुछ भी कॉपी नहीं किया गया है
लेख में इस्तेमाल तस्वीरें इंटरनेट से ली गई है जिनका किसी भी तरह से कमर्शियल इस्तेमाल नहीं किया गया है