लाला जगत नारायण डी ऐ वी मॉडल स्कूल, जालंधर, जिसने बदल दी गरीब लड़कियों की किस्मत, इस स्कूल ने शिक्षा के छेत्र में कभी न मिट सकने वाली पहचान बनाई, पढ़िए स्कूल की आजतक की पूरी यात्रा....

जालंधर, 27/05/2022: यह स्टोरी लाला जगत नारायण DAV मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर की कदम दर कदम सफलता की पूरी कहानी ब्यान कर रही है, यह स्कूल आज से लगभग 28 साल पहले एक किंडरगार्टन के रूप में सिर्फ 10 बच्चों से शुरू हुआ था यह स्कूल सिर्फ एक क्लास रूम से शुरू हुआ था जो आज बेहद सुन्दर स्कूल कैंपस में बदल चुका है

इस स्कूल का नीव पत्थर 12 मई 1995 को रखा गया था, इसकी शुरुआत पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहीद सरदार बेअंत सिंह, उस समय DAV कॉलेज मैनेजिंग कमिटी के प्रेजिडेंट रहे दरबारी लाल जी और उस समय के पंजाब गवर्नर श्री B.K.N छिब्बर जी के हांथों से हुई थी, इस स्कूल ने इस धारणा को तोड़ने का काम किया जो यह कहती थी की सिर्फ बड़े लोग ही अपने बच्चों को पब्लिक स्कूल की शिक्षा अफ़्फोर्ड कर सकते हैं, इस स्कूल ने समाज के हर वर्ग से आने वाले विद्यार्थी को एक आसान फीस लेकर शानदार शिक्षा प्रदान करने का काम किया है, शुरू से ही इस स्कूल का नियम रहा है की स्कूल स्टाफ हर एक बच्चे का लोग बुक रेगुलर चेक करता है

फिर आया साल 1999 इस साल स्कूल को सीबीएसई से मान्यता मिल गई, उस समय तक भी स्कूल को आर्थिक मदद की बहुत जरुरत थी जिसे स्कूल के चेयरमैन श्री विजय चोपड़ा ने बड़ी ईमानदारी से पूरा किया

साल 2000 में स्कूल ने सेकेंडरी ब्लॉक के लिए दूसरी मंजिल के निर्माण काम को पूरा किया, और प्राइमरी विंग के लिए निर्माण कार्य को हरी झंडी भी देदी

फिर आया साल 2003 इस साल स्कूल ने प्राइमरी विंग का कार्य भी पूरा कर दिखाया और स्कूल ने सीनियर सेकेंडरी की अपग्रडेशन के लिए अर्जी दी जिसे इसी साल सीबीएसई ने मजूर भी कर लिया, अब स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कहलाने लगा

साल 2004 की 10 मई की तरीख को स्कूल ने अपने दसवें जन्म दिन को बड़े धूम धाम से मनाया

साल 2008 से साल 2019 तक इस स्कूल के बच्चों ने कई बार नासा का दौरा किया और इस स्कूल के कई बच्चों ने नासा के कई वर्कशॉप्स में हिस्सा लिया है

इस स्कूल को शिक्षा के छेत्र में नए आइडियाज को लाने के लिए अवार्ड्स ऑफ़ एक्सीलेंस से नवाजा जा चुका है, यह स्कूल बेस्ट एकेडेमिक एक्सीलेंस अवार्ड्स भी अपने नाम कर चुका है, स्कूल की प्रिंसिपल मैडम अनीता नंदा को वीमेन वेलफेयर सोसाइटी, पंजाब द्वारा जरुरत मंद लड़कियों और औरतों की भलाई के लिए काम करने के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है, इस स्कूल को इंटरनेशनल कोलैबोरेशन स्कूल एसोसिएट शिप का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है, स्कूल को सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की तरफ से ग्रीन स्कूल अवार्ड मिल चुका है

इस स्कूल की छात्रा रह चुकी तम्मना चौहान संयुक्त राष्ट्र संघ के इवेंट वी कैन एन्ड पावर्टी का हिंसा रह चुकी हैं, आजकल बॉलीवुड में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर रहे पार्शव गायक दीपांशु पंडित इसी स्कूल से शिक्षा हासिल कर के गए हैं, इस स्कूल की एक छात्रा लक्ष्मी को पेंटिंग में राष्ट्री स्तर का अवार्ड मिल चुका है, टेलीविज़न जगत का मशहूर चेहरा ऋषि देव भी इसी स्कूल के छत्र रह चुके हैं, इस स्कूल के अन्य छात्र दीपक शर्मा को आर्ट कम्पटीशन में देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के हांथो पुरूष्कार मिल चुका है दीपक शर्मा को इस कम्पटीशन में प्रथम स्थान हासिल हुआ था,

साल 2013-14 में इस स्कूल की छात्रा शैली ने AISSCE में 96.8% अंक हासिल कर नॉन मेडिकल के छेत्र में स्कूल को पूरे जालंधर शहर में पहले स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया था

साल 2017-18 स्कूल की छात्रा करिश्मा को कॉमर्स के बारहमी क्लास की इम्तेहान में 96.6% अंक हासिल हुआ था इस उलब्धि ने स्कूल को पूरे जालंधर डिस्ट्रिक्ट में पहले स्थान पर ला दिया था

साल 2017 में DAV के राष्ट्रीय स्तर के टायक्वोंडो मुकाबलों में इस स्कूल की छात्रा शाक्षी को ब्रोंज और गरिमा को सिल्वर मैडल मिला था

फिर साल 2018 के DAV राष्ट्रीय खेलों के ताइक्वांडो मुकाबले में स्कूल की छात्रा शाक्षी को स्वर्ण पदक हासिल हुआ था इसके बाद ही शाक्षी को SFI राष्ट्रीय खेलों के लिए भी चयनित किया गया था

साल 2017 के ही DAV राष्ट्रीय खेलों की बात की जाये तो स्कूल की छात्रा सारिका को लॉन टेनिस का बेस्ट खिलाडी का अवार्ड मिला था

इसके बाद साल 2019-20 के खेलों में स्कूल की क्लास 10 के सेक्शन बी की छात्रा शाक्षी पराशर को DAV राष्ट्रीय खेलों में टायक्वोंडो मुकाबलों में स्वर्ण पदक हासिल हुआ था

इसके इलावा स्कूल के छात्र परमिंदर जो स्कूल के क्लास 7 के सेक्शन बी के छात्र थे को DAV के राष्ट्रीय स्तर के खेलों में ताइक्वांडो मुकाबलों में सिल्वर पदक हासिल हुआ था

इनके इलावा स्कूल की एक अन्य छात्रा साधिका जो क्लास 8 के सेक्शन A की छात्रा थी को DAV के राष्ट्रीय स्तर के खेलों में लॉन टेनिस मुकाबलों में सिल्वर पदक हासिल हुआ था

इसके बाद स्कूल के एक छात्र जिनका नाम उत्कर्ष है जो उस समय स्कूल में क्लास 12 के छात्र थे को DAV के राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लॉन टेनिस मुकाबलों में सिल्वर पदक हासिल हुआ था

स्कूल के एक अन्य छात्र युवराजदीप सिंह जो उस समय स्कूल के क्लास 7 के सेक्शन बी के छात्र थे को महाराष्ट्र में हुई राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल हुआ था, इसी क्लास के एक अन्य छात्र राजिंदर कुमार को महाराष्ट्र में ही सम्पन हुई राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में ब्रोंज मैडल हासिल हुआ था

महाराष्ट्र में हुए राष्ट्रीय खेलों में स्कूल की अंडर-17 वर्ग की टीम को रनर अप खिताब मिला था

स्कूल के क्लास 9 के सेक्शन-बी के एक छात्र गुरतेज को DAV नेशनल खेलों में हुए लॉन टेनिस मुकाबलों में सिल्वर मैडल मिला था

स्कूल के एक छात्र जिनका नाम परमिंदर है जो उस समय स्कूल के क्लास 7 के सेक्शन-बी में पढ़ रहे थे ने DAV राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो मुकाबलों में सिल्वर मैडल जीत स्कूल का नाम रोशन किया था

स्कूल के क्लास 7 के सेक्शन-बी में पढ़ने वाले एक अन्य छात्र राजिंदर ने DAV के राष्ट्रीय स्तर के खेलों में ताइक्वांडो के ही मुकाबलों में सिल्वर पदक जीत अपना, अपने माता पिता और स्कूल सबका नाम रोशन किया था

स्कूल के छात्र जिनका नाम हिमांश है जो उस समय स्कूल के क्लास 10 के सेक्शन C के छात्र हुआ करते थे ने DAV के राष्ट्रीय स्तर के खेलों में ताइक्वांडो मुकाबलों में स्वर्ण पदक अपने नाम करके सबको हैरान कर दिया था

साल 2019 में सी टी यूनिवर्सिटी लुधियाना में धानक 2019 के आयोजन हुआ जिसमे स्कूल के क्लास 12 के कॉमर्स के विद्यार्थी प्रभजोत सिंह को पहला स्थान हासिल हुआ, इनके ही एक अन्य साथी छात्र स्कूल के क्लास 12 के आर्ट्स के स्टूडेंट प्रतीक ने भी पहला स्थान हासिल कर दिखाया था

अब बात करते हैं पेंटिंग कम्पटीशन की साल 2019 में बेउरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी, मिनिस्ट्री ऑफ़ पावर एंड गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में मुकाबला करवाया जिसमे स्कूल के सचिन  ने जूनियर ग्रुप मुकाबलों में दूसरा स्थान हासिल किया जिसमे उन्हें Rs.30,000/- का नकद इनाम भी मिला था, सीनियर ग्रुप में नियति ने तीसरा स्थान हासिल किया था जिसके लिए उन्हें Rs.20,000/- का नकद इनाम मिला था

साल 2019 में DBT, मिनिस्ट्री ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने जालंधर के दोआबा कॉलेज में पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन करवाया जिसमे स्कूल के मुक्ता और साहिल की टीम ने पहला स्थान जीता था

18 अक्टूबर 2019 को हुए सभ्य टेक में स्कूल को भंगड़ा में पहला स्थान तो ग्रुप सांग कम्पटीशन में दूसरा स्थान मिला

5 नवंबर 2019 को हुए इनोसेंट हार्ट स्कूल इंटर स्कूल कम्पटीशन में स्कूल को ग्रुप डांस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ

14 नवंबर 2019 को स्टेट पब्लिक स्कूल शाकोट में हुए प्रोग्राम में स्कूल को फोक डांस में पहला स्थान मिला

6 नवंबर 2019 को HMV में करवाए गए आयाम नमक प्रोग्राम में स्कूल को फोक डांस में पहला स्थान प्राप्त हुआ

22 नवंबर 2019 को सैंट सोल्जर सोलो डांस में स्कूल को पहला स्थान मिला

16 नवंबर 2019 को सैंट सोल्जर स्कूल फ्रेंड्स कॉलोनी में ग्रुप डांस प्रतियोगिता में स्कूल को पहला स्थान हासिल हुआ

गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल की NSS अफसर मंजू लूथर और अंजू शर्मा को पंजाब के पूर्व जेल मंत्री श्री सुखजिंदर रंधावा, उस समय के जालंधर के डीसी श्री वरिंदर शर्मा और उस समय के जालंधर पुलिस के कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर के हांथो डिस्ट्रिक्ट अवार्ड मिला

स्कूल के लिए गर्व का मौका तब आया जब स्कूल की अनु वंदना शर्मा को ब्रिगेडियर आदित्य मदान के हाथों बेस्ट फंक्शनिंग ऑफ़ NCC एक्टिविटीज सराहना पत्र मिला, इस स्कूल को कुल 28 स्कूलों और 8 कालेजों मेसे पहला स्थान प्राप्त हुआ था

स्कूल को श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में हुए मुकाबले में ड्रिल कम्पटीशन में पहला स्थान मिला इस मुकाबले में कुल 1500 कैडेट्स ने भाग लिया था

स्कूल के कैडेट्स को रोपड़ में हुए मुकाबले में लाइन एरिया कम्पटीशन में पहला इनाम मिला

संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी में हुए मुकाबले में स्कूल के कैडेट्स को ड्रिल कम्पटीशन में पहला इनाम मिला

संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी में ही हुए एक मुकाबले में स्कूल की गर्ल्स कैडेट्स को फायरिंग कम्पटीशन में पहला इनाम मिला

रोपड़ में चले कैंप में स्कूल को कई मुकाबलों जैसे की ग्रुप डांस, पेंटिंग, स्किल, सोलो सांग में पहला इनाम मिला

स्कूल के दो कैडेट्स आकाशदीप और रोहन को फायरिंग कम्पटीशन में पहला स्थान मिला

अब तक ज्यादातर बातें स्कूल द्वारा खेलों और अन्य एक्टिविटीज में हासिल की गई उपलब्धियों से जुडी ही हुई है, अब बात करने जा रहे पढाई में हासिल अंकों को लेकर, याद रहे जो आंकड़े हम देने जा रहे है वो सिर्फ एक साल के रिजल्ट्स के ही हैं

10th क्लास मार्क्स: भूमिजा: 98.3%, गरिमा शर्मा: 96.8%, मुकेश: 96.6%, मुस्कान कपूर: 96%, कशिश कपूर: 96%, महकप्रीत: 96%, तन्मय: 95.2%, पियूष: 94.6%, राहुल: 94.4%, इंदरवीर: 94.4%, वीर सिंह: 93.2%, मुस्कान कुमारी: 90.6%, हरमिलन कौर: 90.6%, हरदीप कौर: 90.4%

क्लास 12 के रिजल्ट्स: कोमल(कॉमर्स): 96.4%, श्रेया(कॉमर्स): 95.2%, निष्ठा(नॉन मेडिकल): 94.6%, पारुल महाजन(नॉन मेडिकल): 94.2%, मेघना शाही(कॉमर्स): 93.4%, वरुण अरोरा(कॉमर्स): 93%, रिया शर्मा(कॉमर्स): 92%, प्रिया शर्मा(कॉमर्स): 91.8%, रिया शुक्ल(कॉमर्स): 91%, बृक्षा(नॉन मेडिकल): 90.6%, अमृत(नॉन मेडिकल): 90.6%

स्कूल द्वारा पिछले २8 साल से लगातार हासिल की जा रही उपलब्धियों को देखते हुए प्रशासन द्वारा स्कूल की प्रिंसिपल मैडम अनीता नंदा को सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल का अवार्ड दिया जा चूका है


 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form