लाला जगत नारायण डीएवी मॉडल स्कूल समूह स्टाफ मेंबर्स ने प्रिंसिपल मैडम को दी प्रिंसिपल डे की बधाई

लाला जगत नारायण डीएवी मॉडल स्कूल हमेशा अपनी उपलब्धियों की वजह से यह बुलंदियों पर रहा है, जिसकी वजह है कि यहां हर बच्चे को नए इनोवेटिव आइडिया से पढ़ाया जाता है और नई-नई एक्टिविटीज करवाई जाती हैं। करोना काल के लंबे समय के बाद बच्चे स्कूल आए हैं इसीलिए रोड टू रिकवरी के लिए बच्चों की पढ़ाई में कंसेप्ट बिल्डिंग में फिजिकल एक्टिविटीज को इंवॉल्व किया गया है। ताकि वह स्ट्रेस को रिलीज करके हर चीज को अच्छी तरह समझे।
नई तकनीक फिगराइन रोल प्ले द्वारा बच्चों की भाषा, कॉन्फिडेंस, स्पीकिंग सभी स्किल्स विकसित की जा रही हैं। यह सारी एक्टिविटीज माननीय प्रिंसिपल महोदय अनिता नंदा जी द्वारा डिजाइन की गई है और आज प्रिंसिपल डे के मौके पर सभी स्टाफ द्वारा मिलकर प्रिंसिपल साहिबा का आभार व्यक्त किया गया है कि उन्होंने अपनी इन्नोवेटिव आइडिया द्वारा बच्चों को पढ़ाई की  नई दिशा प्रदान की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form