जालंधर, (15/09/2022): 12 /09 /2022 को जालंधर के प्रेस क्लब में एक शख्श जिनका नाम है जसमेर सिंह पुत्र स्वर्गीय सरदार रणजीत सिंह मीडिया के सामने आए और जालंधर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल जिसका नाम है हार्ट सेंटर हॉस्पिटल, आदर्श नगर, जालंधर पर जसमेर सिंह की माता जी का इलाज करने में कोताही बर्तने का गंभीर आरोप लगते हुए जसमेर सिंह ने यह भी आरोप लगाया की जिस डॉक्टर से उनकी माता जी का ऑपरेशन करवाया गया वो व्यक्ति असल में डॉक्टर है ही नहीं और एक नकली डिग्री के दम पर हॉस्पिटल में नौकरी पाने में कामयाब हुआ था
श्री जसमेर सिंह के मुताबिक उनकी बुजुर्ग माता जी जोगिन्दर कौर जो 16 और 17 अप्रैल 2022 की रात को हार्ट सेंटर हॉस्पिटल, आदर्श नगर में ICU में दाखिल थी जहाँ रात के समय में उनकी माता जी का इलाज एक BAMS डॉक्टर की देख रेख में चल रहा था, श्री जसमेर सिंह के मुताबिक उसी तथाकथित BAMS ने उनकी माता जी का ऑपरेशन किया, जिसके बाद उनकी माता जी की मौत हो गई
श्री जसमेर सिंह के मुताबिक उनकी माता जी की मौत के बाद उन्होंने जब हॉस्पिटल और हॉस्पिटल के स्टाफ के खिलाफ जालंधर के सिविल सर्जन दफ्तर, जालंधर के पुलिस कमिश्नर साहिब के पास शिकायत दी तो सिविल सर्जन दफ्तर से जवाब में जो दस्तावेज उन्हें मिले उसमे उनकी माता जी का इलाज करने वाले तथाकथित डॉ संजीव कुमार/पांडे का BAMS की डिग्री की कॉपी भी मिली
श्री जसमेर के मुताबिक उन्होंने डिग्री देने वाली युनिवर्सिटी जिसका नाम है राजीव गाँधी युनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस, बेंगलुरु, कर्नाटक है में एक RTI भेजी जिसमे युनिवर्सिटी से तथाकथित डॉक्टर संजीव कुमार की डिग्री को वेरीफाई करने की मांग की तो जब उन्हें युनिवर्सिटी से जवाब आया तो पता चला की उक्त डिग्री फर्जी है, यह खुलासा युनिवर्सिटी से मिले पत्र number :REG(E)/EXII/HRD/RTI/01/04/2021-2022, dated : 06/08/2022 से हुआ है
श्री जसमेर सिंह ने अपने प्रेस नोट के साथ उक्त तथाकथित डॉक्टर संजीव कुमार/ पांडे की डिग्री की कॉपी भी प्रेस को दी है इसके ऊपर नंबर लगा है BA 4594 , इस डिग्री पर दिसंबर 2002 की तरीख है और डिग्री में डॉक्टर संजीव कुमार/ पांडे को फर्स्ट क्लास में पास बताया गया है
अंत में श्री जसमेर सिंह ने कहा की हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर अमित जैन ने उनकी माता का इलाज एक ऐसे व्यक्ति से करवाया जो असल में डॉक्टर है ही नहीं जिसे मेडिकल के बारे कोई जानकारी नहीं अगर वो व्यक्ति किसी का इलाज करेगा तो मरीज की जान पर बनेगी ही, श्री जसमेर सिंह ने मांग की की उनकी शिकायतों जिन पर प्रशाशन ने अभी तक कोई करवाई नहीं की है तुरंत बनती करवाई करते हुए हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर अमित जैन,
तथाकथित डॉक्टर संजीव कुमार/पांडे और अन्य स्टाफ के लोगो पर करवाई करते हुए उन्हें और उनके शोकगुल परिवार को इन्साफ दिलाएं
डॉक्टर अमित जैन नहीं उठाते फ़ोन: हमने जब हॉस्पिटल का पक्ष जानने के लिए हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर अमित जैन को कई बार फ़ोन किया तो इनमेसे सिर्फ एक बार फ़ोन सामने से किसी ने उठाया जिसने खुदको डॉक्टर अमित जैन का PA बताया और कहा की डॉक्टर साहिब ऑपरेशन में ब्यस्त है जैसे ही फ्री होते हैं बात करवा दूंगा, पर आज खबर लिखे जाने तक न तो डॉक्टर अमित जैन ने हमारे द्वारा किए गए फ़ोन उठाए और नहीं पलट कर फ़ोन करके जवाब दिया
हमने तथाकथित डॉक्टर संजीव कुमार/पांडे के संभावित मोबाइल नंबर पर भी फ़ोन करके उनका पक्ष जानने की कोशिश की पर उक्त नंबर लगातार बंद आरहा है जिस वजह से उनका भी पक्ष नहीं लिखा जा सका
अंत में हमारी डॉक्टर अमित जैन से गुजारिश है की हमारा नंबर उनके फ़ोन की लिस्ट में पहुंच चुका है कई मिस्ड कॉल्स और एक received कॉल भी मिल जाएगी लिहाजा वो जब चाहें या तो हमारे नंबर पर फ़ोन करके अपना और हॉस्पिटल का पक्ष लिखवा दे या वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर हमें वाट्सएप्प करदे उनका पक्ष इसी स्टोरी को एडिट कर जोड़ दिया जाएगा
अपने पाठकों/दर्शकों से हमारी गुजारिश है की किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मामले में दी गई जानकारी को अलग अलग सोर्सेज से वेरीफाई जरूर कर ले, खबर में दी गई पूरी सूचना श्री जसमेर सिंह पुत्र स्वर्गीय सरदार रणजीत सिंह दवारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस से ली गई है, इस लिए पीड़ित पक्ष की तरफ से जो भी इल्जाम हॉस्पिटल स्टाफ, डॉक्टर अमित जैन और तथाकथित डॉक्टर संजीव कुमार/पांडे पर लगाए गए हैं की पुष्टि हम अपने स्तर पर नहीं कर सकते