
12/11/2022 को शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की महत्वपूर्ण बैठक जिला प्रमुख विनोद जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी व राज्य सचिव आशीष अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस मौके पर वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस समय पंजाब गैंगलैंड बन चुका है और पंजाब में कानून और व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
नेताओं ने बताया कि खालिस्तानियों द्वारा पंजाब में दहशत फैलाने का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है जिसके तहत सुनियोजित तरीके से कभी सिंघु बॉर्डर पर धर्म की आड़ में व्यक्ति को काटकर टांग दिया जाता है श्री हरविंदर सोनी ने कपूरथला में बेअदबी के मामले में की गई हत्या, श्री हरिमंदिर साहिब में बेअदबी के बाद दोषी को तुरंत मार देने का मामला, हाल ही में श्री हरिमंदिर साहिब के नजदीक ही बीड़ी सिगरेट पीने को लेकर एक युवक की निहंगों द्वारा की गई हत्या, हाल ही में होशियारपुर में एक नाबालिक बच्चे पर बेअदबी के मामले में हुई FIR जैसे मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए, पंजाब के दिनों दिन बिगड़ते हालात पर गंभीर सवाल उठाए इतना ही नही उसके बाद श्री हरविंदर सोनी ने कहा की गैंगस्टरवाद को बढ़ावा देने वाले गायक मुसेवाला को गैंगस्टरों द्वारा ही मार दिया जाता है इससे आगे बढ़ते हुए श्री हरविंदर सोनी ने कहा की शांतिपूर्ण ढंग से अपने ही धर्म के लोगों के खिलाफ धरना दे रहे शिवसेना नेता सुधीर सूरी की सुरक्षाकर्मीयों और बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में सुनियोजित ढंग से हत्या कर दी गई दहशत यही पर खत्म नही हुई कि उसके उपरांत डेरा प्रेमी की दिन दिहाड़े हत्या कर दी गई तब भी उनके सुरक्षाकर्मी साथ मौजूद थे और फिर एक व्यक्ति ने पुनः हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए पटियाला में गौमाता को गोली मारकर मार दिया गया जिससे साबित होता है पंजाब में खालिस्तानी समर्थक कानून के बिना किसी खौफ के अमन और कानून को खूंटे पर टांगकर वारदातें कर रहे हैं पर उनपर कोई कार्रवाई नही की जा रही है इससे ऐसा लग रहा है कि पंजाब में तालिबान राज चल रहा है।
सोनी ने कहा कि सुधीर सूरी तथा डेरा प्रेमी की हत्या सुरक्षाकर्मीयों की मौजूदगी में की गई और हैरानी वाली बात है कि सुधीर सूरी को गोली लगने के बाद उनके सुरक्षाकर्मी भाग खड़े हुए और घायल सूरी को उठाकर हस्पताल पहुंचाने का प्रयास तक नही किया जिससे एक बार फिर सवाल पैदा होता कि आखिर हिंदुओं की सुरक्षा किसके भरोसे चल रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी इस सम्बंध में पंजाब के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कुछ नही किया जा रहा है
इस मौके पर आशीष अरोड़ा ने कहा 12 अप्रैल 2015 को पंजाब में पहली आतंकी घटना घटी थी जब शिवसेना के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी को दिन दिहाड़े गोली मार दी गई थी तब पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने सोनी के पास हस्पताल में पहुंचकर उस हमले की कठोर निंदा की थी परन्तु प्रशासन ने हमलावर कश्मीरा सिंह को आतंकी नही कहा था और इस हमले को निजी रंजिश के तहत हुआ हमला घोषित किया था हालांकि हरविंदर सोनी कश्मीरा सिंह को जानते तक नही थे पर जब 27 नवम्बर 2016 को कश्मीरा सिंह खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स के मुखिया हरमिंदर मिंटू तथा गैंगस्टर विक्की गौंडर के साथ नाभा जेल से भाग गया तो पुलिस ने ही उसे आतंकी कहना शुरू कर दिया था यहां ये बताना आवश्यक है कि वो आजतक पुलिस के हाथ नही आया है।ठीक उसी तरह सुधीर सूरी के हत्यारे को भी मासूम होने की संज्ञा देने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस इस घटना को आतंकी घटना नही घोषित कर रही है जिससे ऐसा स्पष्ट हो गया है कि पुलिस और सरकार का रवैया हिंदुओं के प्रति पूरी तरह उदासीन हैं।
सोनी ने मांग की कि जेल से भागे कश्मीरा सिंह को जल्दी गिरफ्तार किया जाए तथा उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब तक पंजाब पुलिस में अनुशासन पैदा नही होगा तबतक आतंकियों और गैंगस्टरों पर नकेल कस पाना सम्भव नही होगा।अच्छी डयूटी करने वालों को शाबाशी और अनुशासनहीनता करने वालों को सज़ा दी जाए तो ही अनुशासन बन पायेगा जबकि असलियत में हो उल्टा रहा है जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह किया जा रहा है।
अब थोड़ा पीछे साल 2015 में चलकर श्री हरविंदर सोनी पर हुए जानलेवा हमले पर नजर मार ली जाए, साल 2015 में सुबह के समय जब लोग सुबह की सैर पर निकले थे तभी श्री हरविंदर सोनी भी अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ अपने शहर गुरदासपुर में ही सैर पर निकले थे इसी दौरान श्री हरविंदर सोनी अपने कुछ दोस्तों के साथ बॉलीबाल खेलने लगे तभी एक युवक जिसका नाम बाद में पता चला की कश्मीरा सिंह है ने पहले श्री हरविंदर सोनी को उनके नाम से बुलाया जब श्री सोनी उससे बात करने के लिए आगे बढे तो उक्त युवक ने श्री सोनी को .315 बोर की पिस्तौल से गोली मार दी जो श्री हरविंदर सोनी के पेट में लगी जिसके तुरंत बाद श्री सोनी के भाई सुखविंदर सोनी और उनके दोस्तों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया जहाँ बहुत मुश्किल से श्री हरविंदर सोनी की जान बच सकी थी, श्री हरविंदर सोनी ने बताया की हमलावर कश्मीरा सिंह आजतक फरार चल रहा है और इस मामले में जो अन्य 3 आरोपित थे उन्हें बरी किया जा चूका है, ऐसे में उन्हें आज तक इस मामले में इन्साफ नहीं मिल सका है
इस प्रेस वार्ता में ज़िला प्रभारी राजू ठाकुर, ज़िला प्रधान विनोद जोशी,युवा ज़िला प्रधान जातिंदर सहदेव, शहरी प्रधान गौरव लूथरा, वाईस प्रधान शेखर वर्मा ,युवा ज़िला वाईस प्रधान दीपक भगत, युवा ज़िला सीनियर सेक्रेटरी अमित भाटिया, ज़िला सचिव विनोद, पंकज,पवन,विजय कुमार……आदि उपस्थित थे।
नोट: इस आर्टिकल में छपे सारे आरोप और स्टेटमेंट्स श्री हरविंदर सोनी और उनके साथियो द्वारा की गई प्रेस वार्ता से लिए गए है, लिहाजे www.thenetpost.in किसी आरोप की पुष्टि नहीं कर सकता, आर्टिकल के अंत में दी गई तस्वीर फोटो जौर्नालिस्ट इंदरजीत सिंह द्वारा ली गई है
Tags
Politics