जालंधर, 10 मार्च 2024: भारतीय जनता पार्टी जालंधर (शहरी) के जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा के नेतृत्व में जालंधर के वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के मंडल प्रधान कुणाल शर्मा,मनीष बल,गौरव जोशी,राकेश राना की अध्यक्षता मे विशाल बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले जिला टीम के सदस्यों, मंडल टीमे,शक्ति केंद्र इंचार्जों, बूथ इंचार्जों तथा बूथ कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया।भाजपा वेस्ट विधानसभा का बूथ सम्मेलन नरूला पैलेस में सफल बनाने के लिए भाजपा वेस्ट विधानसभा के प्रवास योजना के प्रमुख अमरजीत अमरी व प्रभारी अशोक सरीन हिक्की,मंडल प्रभारी सन्नी शर्मा,अमित भाटिया,मनीष विज व भूपिन्दर कुमार ने एहम भूमिका निभाई।इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से पूर्व मंत्री अरुणेश शाकर, भाजपा जिला जालंधर (शहरी) प्रभारी पुष्पेंद्र सिंघल, इंदर इक़बाल सिंह अटवाल, अविनाश चंद्र, महामंत्री राजेश कपूर, विपिन शर्मा ,रमेश शर्मा, डॉ शिवदयाल माली, गोल्डी भाटिया, विशेष रूप से उपस्थित हुए।जिन्होंने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सभी मंडल प्रधान महामंत्रीयो ने प्रभारियों के साथ सभी आये हुए अतिथियों को दुशाला देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अरुणेश शाकर ने हजारों की संख्या मे पहुंचे वर्करों को संबोधित करते हुए बोला कि इतना जोश अनुशासन और पार्टी के लिए लगन मेहनत देखकर साफ हो गया है कि अब जालंधर मे भाजपा वर्करों के जोश के सामने विरोधी दल टिक नही पायेंगे।क्यूकी एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश मे विकास कार्य करके हर वर्ग को मजबूत कर रहे है और वही वेस्ट विधानसभा के भी सभी भाजपा निस्वार्थ भाव से जनता के सेवा मे लगे हुए है और हर बूथ पर जाकर घर घर तक वोटरो से संपर्क कर रहे है।जिसके सामने सभी विरोधी फेल हो जायेंगे।वही जालंधर भाजपा के प्रभारी पुष्पेंद्र सिंघल ने संगठनात्मक ढांचे का विश्लेषण करने के उपरंत वेस्ट के सभी भाजपा वर्करों को सफल बूथ सम्मेलन करने के लिए बधाई देते हुए कहा भाजपा संगठन का सबसे मजबूत पहलू मंडल प्रधान शक्ति केंद्र व बूथ अध्यक्ष है।इसलिए अब हमे प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के पिछले दस साल के कामकाज पर प्रकाश डाल जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने का काम बूथ अध्यक्षों के साथ मिलकर हम सबको करना है।सिंघल ने बताया कि अगर जालंधर में आज आम आदमी पार्टी की इकाई सबसे ज्यादा मजबूत है तो वह वेस्ट विधानसभा क्षेत्र मे है।क्यूकी आम आदमी पार्टी का सांसद,विधायक,सभी पार्षद डिप्टी मेयर चेयरमैनो समेत प्रमुख आदमी पार्टी ने नेता वेस्ट विधानसभा क्षेत्र मे रहते है।फिर भी यह सम्मेलन मे हजारो वर्करों का आना बहुत बड़ी बात है।इतना ही नही इस कार्यक्रम की सफलता का मुख्य कारण आप नेताओ द्वारा वेस्ट मे सिर्फ़ नशा तस्करी,गुंडागर्दी व अवैध लॉटरी सट्टा को बढ़ावा देना है।जिसके खिलाफ लोग एकजुट होकर आप सरकार को करारा जवाब देने को तैयार हो गये है।
