02/04/2024: आपको बता दे की हाल ही में लोकसभा इलेक्शनों की तैयारी शुरू हो चुकी है तो वाल्मीकि समाज के कई संगठनों ने अश्विनी बगानिया को समर्थन कर अपने नेता के रूप में लोकसभा इलेक्शन के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट की फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से मांग कर दी है आपको बता दे की अश्विनी बगानिया पिछले 21 सालों से कांग्रेस पार्टी में अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और आज उनके समर्थन में पंजाब में खरड़ में और चंडीगढ़ में पीजीआई कैंपस में और दिल्ली में वाल्मीकि मंदिर में बैठकों का आयोजन हुआ जिसमें पंजाब से लेकर दिल्ली तक का वाल्मीकि समाज अश्विनी बगानिया के पीछे खड़ा हो गया है और समाज पंजाब की चार सीटों में से दो सीट वाल्मीकि समाज के लिए मांग रहा है जिसमें वह एक अपने हरमन प्यारे नेता एडवोकेट अश्विनी बगानिया के लिए मांग रहा है क्योंकि अश्विनी बगानिया अभी तक समाज के लिए हमेशा कार्य करने में तत्पर रहे हैं और वह समाज सेवा के कार्यों में सदा ही लोगों के लिए काम करते रहते हैं जिस वजह से समाज के लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और दूसरी और वह समाज के पढ़े लिखे और युवा नेता है जिसके कारण उनको लोगों का समर्थन प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है . खरड़, पीजीआई कैंपस और दिल्ली में वाल्मीकि समुदाय के कई संगठनो ने एक साथ मिलकर बैठक की. इन बैठकों में वाल्मीकि समाज के नेताओं ने भाग लिया। बैठक में सभी संगठनों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की और सभी ने अनुरोध किया कि फतेहगढ़ साहिब से डॉ अमर सिंह की जगह एडवोकेट अश्वनी बगानिया को प्रत्याशी बनाया जाए । इन सभी ने राहुल गांधी के सामने यह मांग रखी हैं। और सभी संगठनों का मानना है कि राहुल गांधी उनकी मांग को नजरअंदाज नहीं करेंगे। क्योंकि उन्होंने पहले भी वाल्मीकि भाईचारे का बनता हुआ मान दिया है. वाल्मीकि युवा नेता सनी बोहत ने बैठक में कहा कि बगानिया युवा है और मज़बूत है और वह फतेहगढ़ साहिब सीट को आसानी से जीत सकते है क्यूंकि उन्होंने ग्रास रुट पर काम किया है और दूसरा वह पड़े लिखे है लोगो की समश्याओ को समझते है और पार्टी के साथ कई वर्षों से जुड़े हुए हैं। वे सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय हैं। वह वाल्मीकि भाईचारे में एक लोकप्रिय नेता हैं। क्योंकि आज की तारीख में सभी संगठन अश्वनी बागानियों को प्रमोट करना चाहते हैं। इस लिए अगर ये टिकट बगानिया को दी जाती है तो पंजाब में युथ कोटा भी पूरा हो जायेगा. क्यूंकि राहुल गाँधी खुद चाहते है की युवा चेहरे आगे आये.
