class 12th cbse results: lala jagat narain dav model school jalandhar के विद्यार्थियों का ऐसा प्रदर्शन की हैरान है पूरा देश, स्कूल की हर कोई कर रहा तारीफ...

 जालंधर(17/05/2024): जैसा की हमने अपनी पिछली स्टोरी में बताया था की आज की अपनी इस स्पेशल स्टोरी में हम लाला जगत नारायण डी वी मॉडल स्कूल, जालंधर के छात्र/छात्राओं द्वारा साल 2024(session 2023-2024) में घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड्स के क्लास 12 के परिणामों में हासिल की गई उपलब्धियों के बारे बता रहे हैं, हर बार की तरह इस स्कूल ने अपनी मेहनत और ईमानदारी के दम पर शानदार प्रदर्शन किया है

 राशि शुक्ल 94.6%  अंक हासिल करते हुए स्कूल में पहले नंबर पर रहीं, स्कूल की एक अन्य छात्रा सिया पारी को क्लास 12 परिणामों में कुल  93.8% अंक हासिल  हुए हैं, खुशबू मल्होत्रा को  93.4% अंक मिले हैं, तनीषा को  92.4% अंक मिले हैं, हनी को  91% अंक मिले हैं, सुखदीप सिंह लोंगिया को  89.8% नंबर मिले हैं, छात्र जागृत जैन को  88.4% नंबर मिले हैं, मनदीप सिंह को 88%  नंबर मिले हैं, किरणप्रीत कौर ने  87% नंबर पाए हैं, मयंक सरना ने  83.4% नंबर पाए हैं, आरुषि मौर्या ने  81.4% नंबर हासिल किए हैं, मनवीर चौधरी ने 81.4%  नंबर लिए है, मुस्कान ने कुल  81.2% नंबर हासिल किए है, हरप्रीत सिंह को कुल  81% नंबर हासिल हुए है, मेघा भगत ने  80.8% नंबर पाए हैं, हर्ष कुमार ने 80.4%  नंबर अपने नाम किए हैं, शुभम को 80.2% नंबर मिले हैं, छात्र अंकित के हिस्से 80%  अंक आए हैं



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form