जालंधर(15/05/2024): अपने पढ़ने वालों का ध्यान आज फिर एक बार लाला जगत नारायण डी ए वी मॉडल स्कूल, कबीर नगर जालंधर की तरफ खींचना चाहते है अरे भाई ये यह स्कूल है ही इतना मेहनती की इसकी बात कुछ दिनों बाद करनी ही पड़ जाती है, चलिए ज्यादा समय ख़राब किये बिना ही आपको बता दे की हाल ही में सीबीएसई(session 2023-2024) की क्लास 10th के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट्स घोषित हुआ जिसमे इस स्कूल ने हर बार की तरह शानदार प्रदर्शन किया है,इस बार की कामयाबी की कुछ झलक देख लें:
स्कूल की छात्रा रितिका ने कुल 93.4% अंक हासिल किए, स्कूल के एक अन्य छात्र मनीष कुमार ने 92.8% अंक हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया, इसी क्लास की दीपिका ने 91.6% अंक हासिल किए, पालिका सोढ़ी ने नंबर 90.8% हासिल किए, स्वाति ने 90.6% नंबर पाए, श्वेता कुमारी को 90.2% अंक मिले, दिव्यांशु यादव को 87.6% नंबर मिले, अभिषेक को 86.4% नंबर मिले, दीक्षांत दुग्गल को 86.2% नंबर मिले, कंगना शर्मा को 86.2% नंबर मिले, रौशनी को 85.6% नंबर मिले, महक को 85% नंबर मिले, कीर्ति सेतिया को 84.6% नंबर मिले, प्रिन्सी को 84.4% नंबर मिले, ब्रमलीन कौर को 83.8% नंबर मिले, अयान असीजा को 82.6% नंबर हासिल हुए, नितिका शर्मा को 82.6% नंबर हासिल हुए, संदीप लोंगिया को 81.4% नंबर मिले, प्रभकमल प्रीत सिंह को 80.6% नंबर मिले, अभिज्ञान श्रीवास्तव को 80% अंक मिले, साक्षी को 80% अंक मिले
यह तो एक झलक है कुछ दिन रुकिए आपको क्लास 10 के सभी बच्चों के प्रदर्शन को डिटेल में पढ़ने को देंगे, अभी अगली स्टोरी में इसी स्कूल के क्लास 12 की परीक्षा में मिली कामयाबी की एक झलक आपके सामने जल्द रखने वाले हैं