mohinder singh kp latest news: best election campaign messages जानिए जो mohinder singh kaypee ने जालंधर जिले के सामने रखे हैं..

जालंधर(16/05/2024): सबको पता ही है की पंजाब में चुनाव से पहले की ताबड़ तोड़ रैलियों का दौर चल रहा है, पर सबसे अल्ग बात है मोहिंदर सिंह के पी की हम ऐसा क्यों कह रहे है आइए इनकी कुछ सभावों पर नजर डालते है और जानने की कोशिश करते हैं की कौन कौन से चुनावी सन्देश हैं जो श्री मोहिंदर सिंह के पी ने जनता के सामने रखे हैं 

11/05/2024 को श्री के पी पहुंचे करतारपुर के हलके में वहाँ उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की जब तक पंजाब में सरदार प्रकाश सिंह बदल की सरकार थी तब तक ही पंजाब में विकास हुआ है, उन्होंने कहा की शिरोमणि अकाली दल बादल एक छेत्रिय पार्टी है और छेत्रिय पार्टी ही अपने छेत्र का विकास कर सकती है राष्ट्रीय पार्टियाँ पंजाब के भले के लिए वो सब नहीं कर सकती जो एक छेत्रिय पार्टी अकाली दल कर सकती है क्योकि अकाली दल पंजाब की मिट्टी में जन्मी पार्टी है और इसे सिर्फ पंजाब के लिए ही जो करना है सो करना है

देखा जाए तो बात सही भी है अकाली दल देश के किसी अन्य राज्य में चुनाव नहीं लड़ती तो इस पार्टी को सिर्फ पंजाब की चिंता होगी और पार्टी का सारा फोकस पंजाब पर ही रहेगा 

12/05/2024 को श्री मोहिंदर सिंह के पी जालंधर जिले के नकोदर हलके में लोगो से मिलने पहुंचे वहाँ श्री के पी ने पंजाब की मौजूदा भगवंत मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की पंजाब की मौजूदा सरकार ने अब तक कोई विकास कार्य नहीं किया है हाँ विज्ञापनों में काफी कुछ किया है धरातल पर कुछ नहीं किया 

12/05/2024 को जब श्री मोहिंदर सिंह के पी फिल्लौर के लोगो से मिले तो साफ़ सन्देश दिया की पंजाब में राज कर रही राष्ट्रीय पार्टियों ने पंजाब के नौजवानो को नशा और बेरोजगारी के साथ जोड़ा है और कुछ नहीं किया 

इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए श्री के पी शाकोट पहुंचे जहाँ उन्होंने जनता से अपने मन की बात करते हुए कहा की पंजाब में एक बार फिर से अकाली दल बादल को सत्ता में लाना होगा ताकि पंजाब से डर और आतंक का जो माहौल बना है उसे खत्म किया जा सके और पंजाब से तेजी से पलायन कर रहे व्यापारी वर्ग को हर हाल में रोका जाना होगा ताकि पंजाब को बर्बाद होने से बचाया जा सके 

श्री के पी ने जालंधर शहर के नॉर्थ में पड़ते विनय नगर और राम नगर में बैठक की जहाँ जनता से बात करते हुए श्री के पी ने कहा की पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने हुए २ साल से ज्यादा का समय होने को है और सरकार पंजाब में निगम चुनाव नहीं करवा सकी जिसके चलते शहर में सड़कों का बुरा हाल है, गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है और दूसरी तरफ पंजाब सरकार बदले पे उतर आई है, पंजाब के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है 

श्री के पी लोगो से मिलने गोराया पहुंचे जहाँ उन्होंने अकाली दल के ऑफिस का उद्घाटन किया, इस दौरान श्री के पी ने कहा की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पंजाब से बहार गठबंधन बना के बैठे हैं और पंजाब में अल्ग अल्ग चुनाव लड़ने का दिखावा कर रहे है और दोनों पंजाब के लोगो को धोखा दे कर पंजाब में सत्ता में बने रहना चाहते हैं   



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form