जालंधर(28/07/2024): दोस्तों आज एक बार फिर से जालंधर के स्कूल लाला जगत नारायण डी ए वी मॉडल स्कूल कबीर नगर, जालंधर के छात्र/ छात्राओं ने क्लास 10th के सीबीएसई बोर्ड के इम्तेहान में जो आंकड़े अपने नाम किये है उसका एक छोटा सा भाग आपके सामने पेश करना चाहते है यकीन मानिए ये आंकड़े आपका सर भी फक्र से ऊँचा कर देंगे की इतनी मेहनत करने वाले स्कूल आज भी इस देश में बड़ी शान से चल रहे हैं, आइए कुछ आंकड़ों पे नजर डालें:
इस स्कूल के विद्यार्थी है अभिषेक कुमार, इन्हे बोर्ड की परीक्षा में इंग्लिश में 90 अंक मिले, वहीं पंजाबी में 89, हिंदी में 94, सोशल स्टडीज में 80, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 92, ऐसे ही इन्हे कुल 432 नंबर का शानदार आंकड़ा मिला है, इन्हे कुल 86.40% अंक मिले है
इसी क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा हैं ब्रह्मलीन कौर इन्हे इंग्लिश में 80, पंजाबी में 94, हिंदी में 94, मैथ्स में 78, साइंस में 80, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 87 नंबर मिले हैं, इसी सिलसिले में इन्हे कुल 419 नंबर मिले है, 83.80०% बनता है
अब बात करते है एक अन्य छात्र जिनका नाम है दिव्यांश अंगरीश की इन्हे पंजाबी 87 और हिंदी में 78 नंबर मिले है, इनका कुल आंकड़ा है 382 जो 76.40०% बनता है
एक अन्य छात्र करण कुमार को पंजाबी में 91, हिंदी में 85 और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 80 मिले है, इनका कुल आंकड़ा है 386 जो 77.20०% बनता है
अब बात एक अन्य छात्रा की जिनका नाम है खुशप्रीत कौर इनको इंग्लिश में 82, पंजाबी में 91, हिंदी में 92, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 85, इनका टोटल है 392 जो 78.40०% बनता है
इस स्कूल के एक छात्र हैं मनीष कुमार जिन्हे इंग्लिश में 87, पंजाबी में 93, हिंदी में 96, मैथ्स में 93, साइंस में 96, सोशल स्टडीज में 92, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 91 नंबर मिले हैं, इनका कुल बनता है 464 नंबर जो 92.80०% बैठता है इस छात्र का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है
अब मिलते है छात्रा प्रिन्सी से इन्हे इंग्लिश में 82, पंजाबी में 93, हिंदी में 91, सोशल स्टडीज में 83, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 88 अंक मिले हैं, इनका टोटल है 422 नंबर, जो 84.40०% बनता है, ऐसे ही एक विद्यार्थी है सक्षम चमोली जिन्हे पंजाबी में 90 अंक के साथ कुल 387 नंबर हासिल हुए है जो 77.40०% बनता है
अब मिलिए एक अन्य छात्रा श्वेता कुमारी से जिन्हे इंग्लिश में 83, पंजाबी में 92, हिंदी में 94, साइंस में 94, सोशल स्टडीज में 90, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 90 अंक के साथ 451 अंक मिले है, जो की 90.20% बनता है इस छात्रा का प्रदर्शन भी बेहद अच्छा रहा है
एक छात्रा हैं पालिका सोढ़ी जिन्हे इंग्लिश में 91, पंजाबी में 98, हिंदी में 95, मैथ्स में 81, सोशल स्टूडिज़्ज़ में 89 और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 95 नंबर मिलने के साथ इनका टोटल आंकड़ा रहा है 454 जो 90.80०% बनता है इस छात्रा के प्रदर्शन ने भी स्कूल और जालंधर शहर दोनों का नाम रोशन किया है
एक छात्रा है दीपिका जिन्होंने इंग्लिश में 93, पंजाबी में 97, हिंदी में 96, साइंस में 90, सोशल स्टडीज में 85, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 93 के साथ 458 नंबर बटोरे हैं जो 91.60०% बनता है, इस छात्रा के प्रदर्शन ने सबका धयान खींचा है
एक छात्र अयान असीजा की बात की जाये तो इन्होने पंजाबी में 87, मैथ्स में 86 और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 89 नंबर लेते हुए 413 नंबर अपनी झोली में डाले हैं जो की 82.60% बनते हैं, इन्ही के एक साथी छात्र अभिज्ञान श्रीवास्तव को 80% नंबर मिले हैं
स्कूल के अन्य छात्र प्रभ कमल प्रीत सिंह ने पंजाबी में 91 और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 90 नंबर लेते हुए कुल 403 अंक आपके खाते में जोड़े हैं जो की 80.60% है
स्कूल की एक छात्रा साक्षी को पंजाबी में 85 और हिंदी में 91 जैसे अंक मिले तो इनके हिस्से कुल 400 अंक आए है जो 80% बनता है, इसी क्लास के विद्यार्थी है योगेश पांडे जिन्हे पंजाबी में 92, हिंदी में 93, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 87 अंक मिले तो इनका कुल आंकड़ा 395 पहुंच गया जो की 79% बनता है
स्कूल की एक
होनहार छात्रा है नितिका
शर्मा जिन्हे इंग्लिश
में 86, पंजाबी
में 93, हिंदी
89 और इनफार्मेशन
टेक्नोलॉजी में 89
नंबर मिले जिसकी
वजह से कुल
आंकड़ा बना 413,
जिसका मतलब है
इस छात्रा को
82.60% नंबर मिले
है, इसी क्लास
के एक अन्य
छात्र है दिव्यांशु
यादव इन्हे इंग्लिश
में 80, पंजाबी
में 99, हिंदी
में 93, साइंस
में 81, सोशल
स्टडीज में 88 और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
में 90 अंक
मिले तो ये
जनाब 438 की
मंजिल तक पहुंच
गए जो की
87.60% की कामयाबी
है
अब बात आएगी एक छात्र जिनका नाम है दीक्षांत दुग्गल इन्हे इंग्लिश में 87, पंजाबी में 90, हिंदी में 81, साइंस में 83, सोशल स्टडीज में 81, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 90 नंबर मिले हैं, इनका कुल है 431 अंक जो बनता है 86.20%
अब मिलिए छात्रा कंगना शर्मा से इन्हे इंग्लिश में 87, पंजाबी में 94, हिंदी में 95, साइंस में 78, मैथ्स में 75, सोशल स्टडीज में 78, और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 93 नंबर मिले, इनके आधार पर इस छात्रा को 431 अंक मिले है जो 86.20% बनता है
स्कूल की क्लास 10th की ही एक अन्य छात्रा हैं कीर्ति सेतिया इन्हे इंग्लिश में 85, पंजाबी में 92, हिंदी में 93 , साइंस में 80, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 89 नंबर मिले है जो आगे चलके कुल अंक बनाते है 423 जो 84.60०% बनता है,
स्कूल एक अन्य बच्चे महक को इंग्लिश में 86 , पंजाबी में 99 , हिंदी में 93 , सोशल स्टडीज में 81 , इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 92 , इन्हे 425 के आंकड़े तक पहुंचने में मदद करता है जो 85% बनता है
स्कूल की एक छात्रा है रितिका शर्मा इन्हे इंग्लिश में 90 , पंजाबी में 97 , हिंदी में 95, साइंस में 90 , सोशल स्टडीज में 93 , इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 97 और इन अंकों की मदद से कुल अंक मिले हैं 467 जो बनता है 93.40०%, इस छात्रा की परफॉरमेंस ने पूरे देश का ध्यान स्कूल की मेहनत की तरफ खींचा है, इस छात्रा के इलावा छात्र मनीष कुमार जो अंक हासिल किये है की वजह से इस स्कूल ने पूरे देश से तारीफें बटोरी हैं
स्कूल की एक अन्य छात्रा जिनका नाम है रौशनी इन्हे इंग्लिश में 88, पंजाबी में 92 , हिंदी में 94 , इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 92, जो कुल अंक 428 बनाने में हम भूमिका निभातें है और इनका परसेंटेज बनता है 85.60०%
अब मिलिए छात्र संदीप लोंगिया से इंग्लिश में 81 , पंजाबी में 86 , हिंदी में 86 , सोशल स्टडीज में 81, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 88, एहि अंक इन साहिब को कुल अंक 407 जो 81.40% है दिलवाने में मुख्य रोले अदा करते हैं
स्कूल की एक
छात्रा है स्वाति
इन्हे इंग्लिश में
89 , पंजाबी में 95, हिंदी में
95, मैथ्स में 93, साइंस में
83, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 93, जो
पहुंचाते है 453
के कुल आंकड़े
तक जो बनता
है 90.60% इस
छात्रा की परफॉरमेंस
ने स्कूल का
नाम पूरे पंजाब
में रोशन करने
में बड़ी मदद
की है
NOTE: दोस्तों ध्यान रखियेगा ये आंकड़े सिर्फ प्रमुख आंकड़े भर है सब्जेक्ट वाइज भी इस स्टोरी में सभी सब्जेक्ट के आंकड़े नहीं बताये गए हैं स्टोरी में सिर्फ कुछ आंकड़ों को ही दिखाया गया है, ये आंकड़े स्कूल के मेहनती स्टाफ और छात्र/ छात्राओं की सच्ची मेहनत और लगन की एक झलक भर है