जालंधर(10/08/2024): अपने वादे के मुताबिक आज एक बार फिर से हम जालंधर के प्रमुख स्कूल लाला जगत नारायण डी ए वी मॉडल स्कूल, कबीर नगर जालंधर के साल 2024 में आए क्लास 12th के रिजल्ट्स को कुछ आंकड़ों की मदद से आपको पढ़ने के लिए दे रहे हैं, भले ही यह आंकड़े एक छोटा सा सैंपल हों और पूरे आंकड़े नहीं होने की सूरत में भी आपकी आंखे खुली की खुली रहने पे मजबूर कर देंगे
एक छात्र हैं जिनका नाम हनी है इन्हे इंग्लिश में शानदार 93 अंक, पंजाबी में 86 , पोलिटिकल साइंस में 96, म्यूजिक में 99 ,इसी तरह इनका कुल आंकड़ा है 455, जो बनता है 91%, अब बात आएगी छात्रा किरणप्रीत कौर की इनको इंग्लिश में 88 , इकोनॉमिक्स में 90, पोलिटिकल साइंस में 95, म्यूजिक में 97, और कुल अंक मिले हैं 434, जो बनते हैं 86.80% , इसी क्लास के एक छात्र हैं मनदीप सिंह इन्हे इंग्लिश में 83 , इकोनॉमिक्स में 88, पोलिटिकल साइंस में 88, फिजिकल एजुकेशन 87, म्यूजिक में 94, ऐसे आंकड़ों की मदद से इनको कुल अंक मिले हैं 440, जो बनते हैं 88%, इसी क्लास के एक और छात्र हैं मनवीर चौधरी इन्हे पंजाबी में 79, पोलिटिकल साइंस में 87 , फिजिकल एजुकेशन 79, म्यूजिक में 95, नंबर मिले हैं इनका कुल आंकड़ा है 407, जो बनता है 81.40%, इनके बाद बात होगी छात्र हर्ष कुमार की इनको पंजाबी में 87 , म्यूजिक में 95 , और कुल अंक मिले है 402, जो बैठते हैं 80.40%, इन्ही के एक मेट हैं शुभम जिन्हे पंजाबी में 89 और पेंटिंग में 93 , मिले तो इनका कुल आंकड़ा पंहुचा 401 तक, जो बनता है 80.20%, अब थोड़ा आगे बढ़ते हैं इसी स्कूल की क्लास 12 के एक छात्र जिनका नाम है अंकित इन जनाब को इंग्लिश में 83, हिस्ट्री में 94, पेंटिंग में 83, और कुल अंक मिले हैं 400 , जो बनता है 80 %,
इसी स्कूल के एक छात्र है हरप्रीत सिंह इन्हे इंग्लिश में 81, हिस्ट्री में 95, फिजिकल एजुकेशन में 86, और ऐसे ही कुल बना है 405, जो बनता है 81%,
अब बात जागृत जैन की इन्हे इकोनॉमिक्स में 84 , पोलिटिकल साइंस में 90 , हिस्ट्री में 94, म्यूजिक में 97, ऐसे ही पहुंची कुल 442 तक जो बनता है 88.40%, अब बात छात्रा खुशबू मल्होत्रा की इन्हे इंग्लिश में 90, इकोनॉमिक्स में 94, पोलिटिकल साइंस में 91 , हिस्ट्री में 95 , म्यूजिक में 97, इन्हे कुल अंक मिले 467, जो बनते हैं शानदार 93.40%, एक छात्र हैं मयंक सरना इन्हे इंग्लिश में 84, इकोनॉमिक्स में 79, पोलिटिकल साइंस में 86, हिस्ट्री में 95, इनका कुल आंकड़ा है 417, जो बनेगा 83.40%, छात्रा मेघा भगत को इंग्लिश में 79 और म्यूजिक में 96 अंक मिले तो इन्हे कुल 404 तक पहुंचने में मदद मिली और इन्हे अंत हासिल 80.80% अंक, छात्रा मुस्कान को इंग्लिश में 82, हिस्ट्री में 84 , और पेंटिंग में 92, अंक मिले तो मदद मिली कुल 406 के आंकड़े तक पहुंचने में जो बने 81,20%, अब बात छात्रा राशि शुक्ल की इन्हे इंग्लिश में 90 , इकोनॉमिक्स में 89 , बिज़नेस स्टडीज में 97, एकाउंटेंसी में 99 , म्यूजिक में 98 , तो कुल आंकड़ा पंहुचा 473 तक, जो बना 94.60%, छात्र सुखदीप सिंह लोंगिया को इंग्लिश में 87, इकोनॉमिक्स में 81 , बिज़नेस स्टडीज में 93 , एकाउंटेंसी में 97, फिजिकल एजुकेशन में 91 , तो कुल बना 449 अंक जो बनता है 89.80%, छात्रा तनीषा को इंग्लिश में 90 , इकोनॉमिक्स में 83 , बिज़नेस स्टडीज में 94 , एकाउंटेंसी में 97 , म्यूजिक में 98 , और कुल हुआ 462 , जो बना 92.40%, छात्रा सिया पारी को इंग्लिश में 96, मैथ्स में 88, इकोनॉमिक्स में 95 , बिज़नेस स्टडीज में 92 , कम्प्यूटर्स में 98, कुल पंहुचा 469 तक जो बना 93.80%