punjab travel agent news: rs global immigration consultancy के मालिक sukhchain singh rahi पे दर्ज rape के मामले से जुड़े सबसे जरुरी फैक्ट्स पे एक नजर..

 जालंधर (04/09/2024): जो लोग हिंदी के पाठक हैं और पंजाब से बाहर किसी अन्य देश/प्रदेश में रहते है इन पाठकों को हम सूचना दे दें की हमारे शहर जालंधर में 01/09/2024 को एक FIR दर्ज हुई जिसमे एक ट्रेवल कंपनी जिसका नाम आर एस ग्लोबल सर्विसेज है के मालिक जिसका नाम सुखचैन सिंह राही है को आरोपी बनाया गया है इस मामले में सुखचैन सिंह राही पर एक 24 साल की यवती के साथ रेप करने का गंभीर आरोप है, इस हुए अपराध से मानसिक पीड़ा पाने के बाद युवती ने फर्नैल की गोलिया खाके अपनी जान देने की कोशिस भी की पर बच गई मरने की कोशिश करने से पहले युवती ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है 

युवती द्वारा पुलिस को दिए ब्यान के मुताबिक(ऐसा अल्ग अल्ग मीडिया में छप चुका है या चल चुका है) वो सिंगापुर जाना चाहती थी इसी सिलसिले में उसने इंटरनेट पे एक वीडियो देखा जो सुखचैन सिंह राही का था वीडियो से मिली जानकारी के आधार पर युवती ने सुखचैन सिंह राही के दफ्तर में फ़ोन पे संपर्क किया जहाँ उसकी बात पहले राही के किसी स्टाफ मेंबर से हुई और बाद में सीधे राही से हुई, इसके बाद राही  ने युवती से उसके जरुरी दस्तावेज अपने वॉट्सएप्प नंबर पे मंगवाए फिर बाद में युवती को मैसेज भेजा की वो 31/08/2024 को जालंधर के मशहूर होटल अम्बेस्डर में आ जाये मुताबिक युवती राही ने होटल में एक सेमिनार रखवाया था  युवती के मुताबिक़ जब वो उक्त होटल में पहुंची तो पता चला की वहाँ कोई सेमिनार नहीं है पर बाद में पता चला की सेमिनार होटल प्राइम रंगीला में चल रहा है इसके बाद युवती होटल प्राइम रंगील में पहुंच गई जहाँ होटल के किसी कर्मचारी ने युवती को होटल के एक कमरे ले जाके बैठने को कहा और बताया की सुखचैन सिंह राही कुछ मिनटों में आ रहे हैं बस थोड़ा इंतज़ार कीजिए, युवती के मुताबिक़ कमरे में पहले से स्प्राइट कोल्ड ड्रिंक एक गिलास में रखी हुई थी जब राही कमरे में आया तो उसने वो कोल्ड ड्रिंक युवती को पीने के लिए दिया जिससे पीने के बाद युवती के मुताबिक़ उसे कुछ नशा हो गया इस दौरान उसे इतना आभास था की राही ने उसके साथ रेप किया है 

युवती आगे कहती है की राही ने उसे इस मामले में मुँह बंद रखने के लिए धमकाया और कुछ समय बाद उसे अपनी फॉर्चूनर कार में  गाढ़ा रोड  पर युवती जिस पी जी में रहती है के पास छोड़ दिया और खुद निकल गया, इतना सब आपको जालंधर के किसी भी न्यूज़ पोर्टल या किसी भी अखबार में आसानी से मिल जायेगा, पर आगे हम अब कुछ फैक्ट्स की बात करने वाले हैं जो किसी भी मीडिया में अभी तक कवर ठीक से नहीं हो रहा है 

पुलिस सदिग्ध क्यों लग रही है? इस तरफ ध्यान देना जरुरी हो गया है,  कुछ मीडिया आउटलेट्स एक वीडियो चला रहे है की जब पुलिस आरोपित सुखचैन सिंह राही का मेडिकल करवाने के लिए जालंधर के सिविल हॉस्पिटल में लेके आई तो उसे हथकड़ी क्यों नहीं लगाईं गई अगर वो भाग जाये तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ऐसी लापरवाही क्यों? ये बात ठीक ही है क्योकि नए कानूनों में BNSS की धारा 43(3) जो crpc में सेक्शन 46 में हुआ करती थी में पुलिस को ये शक्ति मिली हुई है की वो रेप के आरोपी को हथकड़ी लगा सकती है तो सुखचैन सिंह राही सिविल हॉस्पिटल में अपनी पेंट की जेबों में हाथ डाले किसकी इजाजत से घूम रहा था इस बात की जांच होनी चाहिए जो लगता नहीं कभी होगी

अब थोड़ा साल 2023 में चलते है आपको याद दिला दें की साल 2023 में लगभग एहि समय था जब जालंधर पुलिस के एक बेकाबू SHO नवदीप  सिंह से परेशान होकर दो सगे भाइयो ने अपनी जान दे दी थी तब SHO की मदद करने वाले एक ACP का नाम खूब उछला था जिसका नाम है निर्मल सिंह अब एहि जनाब ACP उस ठाणे के ACP है जिस ठाणे में सुखचैन सिंह राही के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है और मामले की जांच चल रही है थाना बतौर ACP निर्मल सिंह के ही अधीन है इस लिए सवाल उठ रहा है की जालंधर के पुलिस कमिश्नर को क्या ये सब पता नहीं है या पता है तो उन्होंने मामले की जांच के लिए किसी अन्य ACP को अप्पोइंट क्यों नहीं कर दिया, याद रहे की इन जनाब ACP साहिब पर सवाल खड़े करने वालों में एक पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया भी थे, चलिए हम किसी की काबलियत पर सवाल नहीं उठा रहे बस इतना कहना चाहते हैं की जिस अधिकारी पे एक साल पहले इतने गंभीर सवाल उठे हों उसे कैसे 3 अल्ग अल्ग थानों की जिम्मेदारी दी जा सकती है 

एक बात और ध्यान रखने वाली है की जालंधर में एक ही न्यूज़ पोर्टल दिखा है जिसने आरोपित सुखचैन सिंह का छोटा सा वर्शन छापा है इसमें लिखा गया है की सुखचैन सिंह के मुताबिक जालंधर शहर के ही कुछ बिजनेसमैन और ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगो ने उसे फंसाया है और वो पूरी तरह से बेक़सूर हैं, इसके बाद कुछ और सवाल खड़े हुए हैं की सुखचैन सिंह ने उन्हें फ़साने वाले किसी भी व्यक्ति का नाम क्यों नहीं लिया, राही ने ये क्यों नहीं बताया की जहाँ युवती को बैठाया गया था वो होटल के उस कमरे में क्यों गए थे , सुखचैन सिंह राही युवती को गाढ़ा रोड पे अपनी पर्सनल कार से छोड़ने क्यों गए थे, सुखचैन राही ने युवती को सेमिनार के बारे पहले पहल होटल का गल्त नाम क्यों बताया था 

जांच इस बात की भी होनी चाहिए की होटल में वो कौनसा व्यक्ति था जो लड़की को कमरे में छोड़ने गया उसे किसके निर्देश मिले हुए थे कहीं वो होटल कर्मचारी भी राही के साथ तो नहीं मिला हुआ था

इस मामले में एक बात और सामने आई है की राही ने शुरू में युवती को सिंगापुर भेजने के लिए 5,75,000/- रुपये मांगे थे जांच कर रहे अधिकारी को इस बात का भी पता करना चाहिए की सिंगापुर जाने के लिए असल में कितने पैसे लगते है इससे लोगो के साथ हो रही लूट में अन्य ट्रेवल एजेंटों की भी कुछ ही सही पोल खुल जरूर सकती है  

अंत में एक और बेहद जरुरी बात की कल एक प्रमुख इंग्लिश अखबार के डिजिटल प्लेटफॉर्म पे छपी खबर में   लिखा गया था की पीड़ित युवती भी एक अन्य ट्रेवल एजेंसी में ही काम करती है और जालंधर में पी जी में रहती है, अगर युवती खुद एक ट्रेवल कंपनी में काम करती है तो वो राही के झांसे में इतनी आसानी से कैसे आगई ये बात कुछ अटपटी जरूर लग रही है हम पीड़ित या आरोपित पक्ष किसी के ब्यान पे सवाल तो नहीं उठा रहे पर मामले में इस एंगल से जांच जरूर होनी चाहिए

इस मामले में आगे पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के बयान या फिर अगर पहले कोई जानकारी आती है तो आपके साथ साँझा की जाएगी 

Note: नीचे इस्तेमाल की गई तस्वीर इंटरनेट से ली गई है, इस तस्वीर का किसी भी तरह से कोई भी कमर्शियल इस्तेमाल नहीं किया गया है



 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form