जालंधर(6/09/2024): दोस्तों हम लोग पंजाब के जिस शहर जालंधर से ये स्टोरी लिख रहे हैं उस शहर में संगीन जुर्म आजकल बेहद आम बात हो गए है और शहर के साथ साथ पूरे पंजाब के लोग ऐसे मामलों को सुनने के लिए आदि से हो गए हैं, आज की ये स्टोरी भी कुछ अच्छा फील नहीं करवाने वाली बल्कि काई सारे सवाल आपके मन में पैदा करके निकलने जाने वाली हैं
31/08/2024 को जालंधर के नवी बारादरी में पड़ते थाने में एक FIR दर्ज की गई इस मामले में शिकायत करने वाले श्री रमेश कुमार ने अपने बेटे गौरव वर्मा को परेशान कर मौत को गले लगाने के लिए मजबूर करने के लिए गौरव के मौजूद बॉस साहिल भाटिया और उसकी पत्नी को जिम्मेदार बताया है श्री रमेश कुमार ने यह संगीन इल्जाम लगाया की गौरव की मौत सिर्फ उसके बॉस साहिल भाटिया और साहिल भाटिया की पत्नी द्वारा हद से ज्यादा गौरव को मानसिक रूप से तंग करने की की वजह से हुई है, श्री रमेश कुमार ने पुलिस को अपने ब्यान में बताया की उनका बेटा गौरव पिछले लम्बे समय से साहिल भाटिया की इमीग्रेशन एजेंसी OM वीसा कंसल्टेंसी में एक टीचर के तौर पे काम कर रहा था, पर गौरव पिछले कुछ समय से साहिल भाटिया की नौकरी छोड़ना चाह रहा था पर साहिल भाटिया और उसकी पत्नी ने मिलकर गौरव वर्मा(मृतक) को नौकरी न छोड़ने का गंभीर दबाव बनाया हुआ था और नौकरी छोड़ने के हाल में गौरव को कई सारी धमकियाँ साहिल भाटिया और उसकी पत्नी द्वारा दी जा रही थी, गौरव इसी बात को लेकर लम्बे समय से परेशान चल रहा था, इसी वजह से गौरव ने 31/08/2024 को अपने दफ्तर की बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान देदी ऐसा श्री रमेश कुमार को तब पता चला जब उन्हें गढ़ा रोड पे पड़ते पिम्स हॉस्पिटल से फ़ोन आया और जब श्री रमेश कुमार पिम्स हॉस्पिटल में अपने परिवार के साथ अपने बेटे की खोज खबर लेने पहुंचे , यहां तक की खबर जालंधर शहर और पंजाब के अल्ग अल्ग मीडिया हाउसेस की रिपोर्टिंग में चल रही है,
कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं की साहिल भाटिया अपने सभी कर्मचारियों से नौकरी शुरू करने से पहले एक लम्बे पीरियड का बांड भरवाता है बांड के समय पूरे होने से पहले किसी को भी नौकरी छोड़ने नहीं देता, अब ये बात कितनी सही है कितनी गलत इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते
पर हम इस स्टोरी में साहिल भाटिया के इतिहास पे आपका ध्यान दिलवाना चाहते हैं, इसी मामले पे खोज बीन करते हुए हमे एक FIR के बारे पता चला जिसका नंबर है 79, जो जालंधर के पुलिस डिवीज़न नंबर: 7 में, 18/04/2012 में दर्ज हुई थी इस मामले में साहिल का कभी बॉस रहे एक व्यक्ति का भी नाम था इस मामले में जब साहिल और उसके बॉस ने जालंधर की अदालत में बेल लगाईं तो पुलिस ने अदालत में बताया था की साहिल और उसके बॉस ने दात्तर जैसे खतरनाक हथियारों को हाथ मे ले अपने कुछ अन्य साथियो की मदद से साहिल के बॉस रहे व्यक्ति के एक बिज़नेस पार्टनर के दफ्तर में हमला कर कुर्सियां, टेबल और शीशे शरेआम तोड़े थे, पुलिस के तर्क के बाद अदालत ने उक्त मामले में साहिल और उसके बॉस की जमानत रद्द कर दी थी, आगे चलकर इस मामले में साहिल भाटिया सहित सभी आरोपियों को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल सकी थी, और कुछ समय बाद इस मामले में पक्षों का समझौता हो गया था
पिछले कुछ सालों से साहिल भाटिया पर एक रेप का संगीन मामला भी जालंधर की एक अदालत में चल रहा है इस मामले में पीड़ित लड़की को सिर्फ FIR दर्ज करवाने के लिए सालों तक अदालत में अपना केस लड़ना पड़ा था, पुलिस साहिल भाटिया पर इस मामले में काफी मेहरबान लगती है, यह केस अभी अदालत में चल रहा है इस लिए इस मामले पे कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा जब भी कोर्ट से कुछ फाइंडिंग्स आएंगी हम उस समय फिर से आपके सामने फैक्ट्स के साथ आएंगे,
इस सबके इलावा साहिल भाटिया पर उसके एक क्लाइंट जिनका नाम सार्थक शर्मा है ने उन्हें विदेश भेजने के नाम पर कुल 3 लाख रुपए लेने और श्री सार्थक को विदेश भेजने में साहिल भाटिया के नाकाम होने बाद कोर्ट में एक क्रिमिनल कंप्लेंट डाली गई, इस मामले में श्री सार्थक शर्मा ने साहिल भाटिया पर यह इल्जाम लगाया था की साहिल भाटिया ने उन्हें विदेश नहीं भेजा और बाद में सिर्फ 1 लाख रुपए ही वापिस किये बाकी के पैसे वापिस नहीं किये गए, जिसपे संज्ञान लेते हुए जालंधर की एक अदालत ने साहिल भाटिया को सम्मन जारी किया था जिसमे साहिल भाटिया ने पहले जमानत लेकर केस को कांटेस्ट किया पर फिर कुछ समय बाद साहिल भाटिया ने मानयोग हाई कोर्ट में समंनिंग आर्डर को क्वाश करने की अर्जी डाली जिसके बाद से इस मामले पे हाई कोर्ट में स्टे लगा हुआ है, इस मामले में कौनसा पक्ष सही और कौनसा गलत है इस समय हम कुछ नहीं कहेंगे और मामले में हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद इसपे भी आपके सामने फिर से आएंगे
तो आप सबके सामने ये एक छोटी सी झलक है जो साहिल भाटिया के इतिहास पर रौशनी डालती है याद रहे इस स्टोरी के माध्यम से हम साहिल भाटिया को अच्छा सच्चा या फिर कोई क्रिमिनल साबित करने की कोशिश बिलकुल नहीं कर रहे, हम सिर्फ इतना चाहते हैं की आने वाले समय में गौरव वर्मा जैसे हालात किसी अन्य के साथ कभी न बन सके और जो भी साहिल भाटिया के साथ कोई भी डीलिंग करे उस हर पार्टी को साहिल भाटिया से सवाल कर सकने लायक फैक्ट्स रहें, बाकी रही बात इन सभी केसों की तो साहिल भाटिया समेत सभी पक्षों को अदालत से इन्साफ मिले बस एहि हमारी ईश्वर से प्रार्थना है
Note: नीचे दी गई साहिल भाटिया की तस्वीर इंटरनेट से ली गई है तस्वीर का कोई भी कमर्शियल इस्तेमाल नहीं किया गया है