breaking news today: rs global immigration consultancy के मालिक सुखचैन सिंह राही rape case act मामले में जमानत पाने के लिए अदालत पहुंचे, पहली सुनवाई की तारिख मिली...

जालंधर(14/10/2024): दोस्तों आप सबको कुछ समय पहले हमने बताया था की जालंधर की एक मशहूर ट्रेवल एजेंसी जिसका नाम आर एस ग्लोबल इमीग्रेशन है के मालिक सुखचैन सिंह राही पर एक युवती को विदेश भेजने का झांसा दे कर एक होटल में बुला कर कोई नशीली चीज़ पिला कर बलात्कार करने का आरोप लगा था जिसके तुरंत बाद जालंधर पुलिस हरकत में आई और राही को गिरफ्तार कर लिया था 

अब इस मामले में दो नए अपडेट्स हैं पहला की राही ने इस मामले में अपनी रेगुलर बेल की अर्जी जालंधर की अदालत के सामने रखी है जिसके लिए अदालत ने पहली सुनवाई के लिए 16/10/2024 की तारिख रखी है अब देखना होगा की राही पर लगे इतने संगीन इल्जामों को देखते हुए उसे अदालत से जमानत मिलती है या नहीं 

दूसरा अपडेट है की इस मामले में जालंधर पुलिस ने अदलात में चालान पेश कर दिया है ऐसे में जब चालान पेश हो जाए तो बचाव पक्ष के वकील को जमानत लेने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, पर जमानत देनी है या नहीं ये सिर्फ जज साहिब की पावर में है किसी और के हाथ में कुछ नहीं होता, अगर जमानत मिल जाती है तो ऐसे में राही के लिए बहुत बड़ी रहत की बात होगी पर अगर जमानत नहीं मिलती है तो राही को जमानत के लिए पंजाब एन्ड हरियाणा हाई कोर्ट का रुख करना पड़ेगा 

अब देखना होगा की निचली अदालत राही की जमानत को लेकर क्या फैसला सुनाती है 




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form