जालंधर(11/10/2024): लाला जगत नारायण डी ए वी मॉडल स्कूल जालंधर की प्रिंसिपल श्रीमती अनीता नंदा और उनके स्टाफ के बेजोड़ और अथक मेहनत ने एक बार फिर से असर दिखाया है हाल ही में डी ए वी के नेशनल स्पोर्ट्स के स्टेट लेवल के टूर्नामेंट में स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा है जिसमे काई सारे मेडल्स स्कूल के नाम रहे, आइये थोड़ा मेडल्स पे नजर डालें:
डी ए वी पब्लिक स्कूल पखोवाल रोड लुधियाना में करवाए गए कराटे कम्पटीशन में स्कूल की तरफ से 20 बच्चों ने भाग लिया और एक गोल्ड, 7 सिल्वर और 9 ब्रोंज मेडल्स जीत कर स्कूल की झोली में डाले
टायक्वोंडो प्रतियोगिता में स्कूल के 22 बच्चों ने भाग लिया और इस मुकाबले में स्कूल को 4 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 ब्रोंज मेडल्स जीतने में कामयाबी मिली
ऐसे ही वुशु प्रतियोगिता में स्कूल के 3 बच्चों ने भाग लिया, इस प्रतियोगिता में इन बच्चों ने 1 गोल्ड और 2 ब्रोंज मेडल्स जीते
इसके इलावा स्कूल के 4 बच्चों ने एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमे 1 ब्रोंज मैडल स्कूल के नाम रहा
इन खेलों में स्कूल की तरफ से 49 बच्चों ने भाग लिया जिनमेंसे 12 बच्चों को डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स कम्पटीशन के लिए चुना गया है