जालंधर(08/11/2024): जालंधर के चर्चित ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड मामले में शिकायतकर्ता और गवाह मानव उप्पल ने हमसे बात करते हुए बताया की कुछ दिन पहले उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमे उन्होंने कुछ दस्तावेजों के आधार पे केस में आए कुछ अपडेट्स पे बात की थी जिसके बाद ऐसा प्रचार होने लगा की मानव उप्पल ने मामले में अपना पक्ष बदल लिया है और मानव पीड़ित ढिल्लों परिवार के खिलाफ आरोपित पक्ष के साथ मिल गया है
मानव उप्पल ने हमें बताया की उनकी मंशा को पूरी तरह से गलत ढंग से पेश किया जा रहा है बतौर मानव उप्पल वो पहले दिन से लेकर आज तक पीड़ित ढिल्लों परिवार के पक्ष में थे, हैं और आगे भी रहेंगे उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस सिर्फ कपूरथला पुलिस के काम करने के ढंग पे सवाल खड़े करने के लिए की थी नाकि मामले में आरोपित लोगों का कोई पक्ष लेने के लिए, मानव उप्पल ने कहा की इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद पीड़ित परिवार ने भी उनके खिलाफ काफी कुछ बोलना शुरू कर दिया है पर उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है वो ढिल्लों परिवार को अपना परिवार मानते हैं
श्री मानव उप्पल ने कहा है की वो सिर्फ इतना चाहते हैं की मामले में पुलिस अदालत में चालान पेश करे ताकि केस अब अदालत में चल सके वरना पुलिस शरू से लेकर अब तक ढुलमुल रवैया लिए बैठी है ऐसे में मामला अदालत के बहार ही लटका रहेगा और फैसला आने में सालों लग जायेंगे, ऐसे हाल में पुलिस अधिकारी बदलते रहेंगे और नए अधिकारी आएंगे और बार बार मानव उप्पल सहित बाकी के गवाहों को बार बार पुलिस स्टेशन बुला के समय ख़राब करते रहेंगे, मानव उप्पल के मुताबिक़ अब तक उन्हें इतनी बार पुलिस जांच के नाम पे बुला चुकी है जिसकी उन्हें गिनती तक याद नहीं है, मानव उप्पल के बुताबिक इस बार बार की जांच से वो मानसिक तौर पे इतना परेशान हो गए हैं की उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ ऐसे ढंग से अपनी बात रख दी जिससे उन्हें ही गलत माना जाने लगा, मानव उप्पल कहते हैं की इस जांच की कारण से उनके काम काज पे भी इतना असर पड गया है की वो अपने व्यापार और अन्य काम काज पे ध्यान दे ही नहीं पा रहे जिससे उनका जीवन अस्त व्यस्त सा हो गया है
कुछ दिन पहले किसी अखबार ने एक आर्टिकल छापा जिसमे किसी करमिन्दर सिंह का बयान लिखा गया है बताया जा रहा है की करमिन्दर सिंह भारतीय सेना का अधिकारी है जो मानव ढिल्लों के साथ किसी अन्य मामले में ठाणे में बंद था ने अब एक साल के बाद सामने आके बयान दिया है की ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड में आरोपित पूर्व एस एच ओ नवदीप सिंह ने कोई गलती नहीं की थी उलटे मानव ढिल्लों ने ठाणे में हंगामा किया था और आगे करमिन्दर सिंह ने कहा है की ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड के बाद मानव उप्पल ने उन्हें ढिल्लों परिवार के पक्ष में ब्यान देने के लिए संपर्क साधा था, इस सवाल के जवाब में मानव उप्पल कहते है की उन्होंने करमिन्दर सिंह से अपील की थी की वो सामने आएं और सबको सच बताएं की उस रात ठाणे में मानव ढिल्लों के मामले में क्या हुआ था किसी के पक्ष में या किसी के खिलाफ कोई झूठ बोलने के लिए तो कभी कोई दबाव बनाने की बात सोची तक नहीं गई करमिन्दर सिंह आज सच नहीं बोल रहा है
बातचीत के अंत में मानव ने अपील की पीड़ित परिवार को उनका साथ देना चाहिए और उन पर भरोसा रखना चाहिए, कपूरथला पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और समय पे चालान पेश कर अदालत में सुनवाई शुरू करवाने की कोशिश करनी चाहिए