jalandhar municipal corporation elections: BJP द्वारा उठाये गए कुछ अच्छे और गलत कदमों पे चर्चा

जालंधर(18/12/2024):  दोस्तों पंजाब के कुछ हिस्से में निगम चुनावों का मौसम आया हुआ है इन्ही खुशकिस्मत शहरों में एक हमारा जालंधर शहर भी है, जालंधर में बीजेपी ने कुछ ऐसे लोगों को टिकट दी जिन्हे टिकट किसी भी हाल में नहीं मिलना चाहिए था खैर पार्टी अपनी छवि खराब करना चाहती है तो वो दिल खोलके करे हमें इससे क्या लेना देना पर बीजेपी ने इन गलतियों के बीच कुछ ऐसे अच्छे कदम उठाये हैं जिनकी तारीफ होनी बेहद जरुरी है 

पार्टी ने अर्बन एस्टेट फेज-1 और गाढ़ा के इलाके में पड़ते वार्ड नंबर- 16 से सरदार अमरजीत सिंह गोल्डी को टिकट दिया है गोल्डी को हम लोग लम्बे समय से जानते है, गोल्डी ने कोरोना काल में लोगो की जितनी मदद की थी उतनी शहर में किसी ने नहीं की होगी, गोल्डी ने इस टिकट के लिए अथक मेहनत की है पर जो टिकट उन्हें मिली है वो बहुत पहले मिल जानी चाहिए थी हम तो यहां तक मानते हैं की गोल्डी को बहुत पहले एम् एल ए बन जाना चाहिए था, गोल्डी कुछ समय पहले तक अर्बन एस्टेट फेज-1 में एक ढाबा चलाया करते थे जिसका नाम था अर्बन ढाबा गोल्डी ने इस ढाबे से हजारों लोगो को खाना खिलाया किसी से पैसे मिले तो ठीक किसी से नहीं मिले तो भी ठीक, उन्होंने ने अपने व्यापार  और रोज़ी रोटी के जरिये को लोगो के लिए कुर्बान कर दिया और एक दिन कोरोना आया और इसी दौर में गोल्डी जी का ढाबा भी बंद हो गया, गोल्डी ने ढाबा पास ही एक गली में पड़ते मकान ने शिफ्ट किया और टेक अवे के जरिये ढाबा चलाने की कोशिश की पर भूखों को फ्री में खाना खिलाने की उनकी रूटीन ने एक दिन ढाबा बंद ही करवा दिया, गोल्डी ने न जाने कितने लोगो के गटर ठीक करवाए, न जाने कितनी सड़कें ठीक करवाई, नाजाने कितने लोगो का इलाज करवाया, ये सब वो सालों से कर रहे है, आज तक बदले में किसी से कुछ नहीं माँगा, सोच ऐसी की कभी किसी से ऊँचे स्वर में बात नहीं की होगी, शहर में किसी के साथ कुछ भी घटित हुआ तो दुःख में शामिल होने गोल्डी जरूर पहुंचे, इतना शरीफ, लोगो के दुःख में रोने वाला, और लोगों के सुख में इतना हसने वाला कभी नहीं देखा, यकीन मानिये जालंधर के लोगो को ऐसा नेता कभी नहीं मिलेगा, सच कहें तो ऐसा नेता जिसके घर आप लोग कभी भी जाइये ऐसा लगेगा आप अपने घर में है और गोल्डी कभी भी आपके घर आए तो ऐसा लगेगा आपके परिवार का ही कोई आपके बीच बैठा है, चलिए अब इस बार इन्हे जीता दीजिये ये एक नेक काम होगा 



दूसरी तरफ बीजेपी ने चन्दरजीत कौर संधा को वार्ड नंबर- 59 से टिकट दिया है ये मैडम पहले भी बीजेपी की टिकट से जीत के आती रही हैं, इनकी छवि भी अच्छी और एक शांत सुभाव और सादगी से जीने वाली महिला की है इनके पति अमित संधा एक वकील है और जालंधर कोर्ट में ही प्रैक्टिस करते है इनको टिकट देके भी बीजेपी ने अच्छी सूझ बूझ का सबूत दिया है पूरी उम्मीद है की ये भी अपने वार्ड से चुनाव जीत जाएँगी 

इन सबके बीच आज खबर आई है की बीजेपी ने अपने एक युवा नेता अर्जुन त्रेहन को कुछ अन्य लोगो के साथ पार्टी से लम्बे समय के लिए सस्पेंड कर दिया है ये खबर कितनी सही है कहना मुश्किल है पर इस खबर के सही होने की सूरत में ये सही कदम नहीं माना जायेगा, अर्जुन काफी तेज तर्रार और मेहनती युवा हैं उनके खिलाफ जल्द बाज़ी में लिया गया कोई भी एक्शन पार्टी को नुक्सान ही करेगा फ़ायदा तो बिलकुल देगा ही नहीं


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form