jalandhar municipal corporation elections: वार्ड नंबर-37 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की प्रचार सामग्री विपक्षी पार्टियों द्वारा ख़राब की जा रही

जालंधर(18/12/2024): आज जालंधर निगम चुनाव में सत्ता धारी पार्टी आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर-37 के कैंडिडेट मैडम Mrs.kang के पुत्र श्री हरवीर सिंह से मुलाकात हुई तो उनहोने भरे मन से बताया की चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी पार्टियों के लोग उनकी पार्टी के पोस्टर, झंडे और प्रचार के लिए लगाए गए स्टिकर्स के साथ छेद छाड़ कर रहे  है जिसकी उनकी तरफ से एलक्शन कमीशन को शिकायत भी की गई है 

हम भी सभी पार्टियों से अपील करना चाहते है ऐसी हरकत किसी भी पार्टी को अपने प्रतिद्वंदी या उसकी पार्टी के साथ नहीं करना चाहिए ये कदम लोकतंत्र की नियमों के खिलाफ है यकीन मानिये ये कदम ऐसा करने वाले की छवि जनता की नजरों में धूमिल करती है


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form