dhillon brothers jalandhar case latest update: two brothers suicide केस में कपूरथला पुलिस ने अदालत में चालान पेश किया..

 जालंधर(07/01/2025): दोस्तों आपको बताते चलें की जालंधर के चर्चित ढिल्लों ब्रदर्स आत्महत्या मामले में कपूरथला पुलिस ने अदालत में चालान पेश कर दिया है, इस मामले में मानयोग पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने हाल ही में पंजाब पुलिस को हुक्म दिया था की 31 दिसंबर 2024 तक मामले की जांच रिपोर्ट पेश की जाए, अब सूचना मिली है की पुलिस ने 02/01/2025 को सुल्तानपुर लोधी की अदलात में चालान पेश कर दिया है और इसकी  पहली  सुनवाई  के लिए 31/01/2025 की तारिख रखी गई है अब मामले में आरोपित तीनो पुलिस कर्मियों जिनमे महिला कांस्टेबल, ठाणे का मुंशी और उस समय के थाना इंचार्ज और बर्खास्त चल रहे पूर्व एस एच ओ नवदीप सिंह को अदालत के सामने आरोपित के तौर पे अपना अपना वकील लेकर पेश होना होगा 



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form